Chandbali Use Hacks: पुरानी चांदबाली भी ना फेंके, कानों के अलावा 5 क्रिएटिव यूज

Published : Aug 21, 2025, 12:50 PM IST
Chandbali Earrings Top 3 Hacks for Styling and Reusing

सार

चांदबाली इयररिंग्स को सिर्फ कानों में पहनना ही जरूरी नहीं है। थोड़ी सी क्रिएटिविटी के साथ आप इन्हें मांगटीका, नेकपीस चार्म और हेयर एक्सेसरी की तरह भी रीयूज कर सकती हैं। यहां जानें ट्रेंडी और यूनिक हैक्स आइडिया।

ज्वेलरी हर महिला की खूबसूरती को और निखारती है। खासकर चांदबाली इयररिंग्स, जिन्हें पहनकर हर लुक रॉयल और ग्रेसफुल लगता है। यह इयररिंग्स ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों आउटफिट्स के साथ जंचती हैं, लेकिन अक्सर एक-दो बार पहनने के बाद ये आपकी ज्वेलरी बॉक्स में पड़ी रह जाती हैं। अगर आप सोच रही हैं कि इन्हें बार-बार पहनने के बजाय रीयूज कैसे करें, तो थोड़ी-सी क्रिएटिविटी अपनाकर आप इन्हें बिल्कुल नए अंदाज में इस्तेमाल कर सकती हैं। यहां हम आपके लिए 5 शानदार हैक्स लाए हैं, जिनसे आप अपनी पुरानी चांदबाली को नए-नए अंदाज में स्टाइल कर पाएंगी।

चांदबाली इयररिंग्स को बनाएं मांगटीका 

चांदबाली को मांगटीका बनाना सबसे आसान और रॉयल ट्रिक है। इसके लिए बस बीच में एक चैन या डोरी जोड़ लें और बालों की मांग में सेट करें। ब्राइडल लुक से लेकर हरतालिका तीज, करवाचौथ या शादी जैसे मौकों पर यह आपके एथनिक लुक को एकदम ग्रैंड बना देगा।

और पढ़ें-  150Rs में लें Oxidised Toe Rings, जो कभी नहीं पड़ेंगे काले

चांदबाली इयररिंग को बनाएं नेकपीस चार्म 

अगर आपके पास कोई सिंपल गोल्ड या सिल्वर चेन है, तो उसमें चांदबाली लटकाकर इसे स्टेटमेंट नेकपीस बना सकती हैं। मोती या पर्ल नेकलेस पर चांदबाली लगाने से भी यह डिजाइनर पीस जैसा लगेगा। यह खासतौर पर पार्टी और फेस्टिव फंक्शन्स में आपके आउटफिट को यूनिक टच देगा।

हेयर एक्सेसरी का काम करेगी चांदबाली 

हेयरस्टाइल को स्टाइलिश बनाने के लिए चांदबाली का इस्तेमाल बहुत क्रिएटिव तरीका है। इसे जूड़े में या चोटी में पिन की तरह लगाएं, इससे आपके हेयरस्टाइल को एथनिक और ग्लैमरस टच मिलेगा। यह खासकर दुल्हन या ब्राइड्समेड्स के हेयरस्टाइल के लिए परफेक्ट आइडिया है।

और पढ़ें-  ट्रिपल लेयर देगी तीन गुनी मजबूती, बनवाएं दमदार मंगलसूत्र

चांदबाली इयररिंग से करें दुपट्टा या साड़ी पिन डेकोर

साड़ी या दुपट्टे को स्टाइलिश बनाने के लिए उसमें चांदबाली को पिन की तरह लगाएं। यह आपके सिंपल दुपट्टे या प्लेन साड़ी को डिजाइनर टच देगा। इस ट्रिक का इस्तेमाल आप खासतौर पर तब कर सकती हैं जब आपका आउटफिट सिंपल हो लेकिन आप ज्वेलरी से स्टेटमेंट बनाना चाहती हों।

क्लच या पोटली बैग में चांदबाली इयररिंग चार्म

अपने क्लच या पोटली बैग पर चांदबाली लटकाकर उसे एकदम नया और फैंसी लुक दें। यह हैक आपको बिल्कुल डिजाइनर बैग जैसा फील देगा। शादी, रिसेप्शन या तीज-त्योहार के मौकों पर जब आप अपने बैग को भी आउटफिट से मैच कराना चाहें तो यह ट्रिक बेस्ट है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हीरे से जरकन तक, 2025 में ब्राइड्स ने चुनें मंगलसूत्र पेंडेंट के 6 डिजाइन
ब्राइडल लुक बनेगा कातिलाना! पहनें भूमि पेडनेकर पोल्की जूलरी