Choker Mangalsutra: सुहाग की निशानी को दें नया ट्विस्ट, चुनें चोकर मंगलसूत्र के लेटेस्ट डिजाइंस

Published : Jul 16, 2025, 10:44 AM IST
Choker Mangalsutra Designs

सार

Choker Mangalsutra Designs:मंगलसूत्र के अलग-अलग डिजाइंस मार्केट में आ रहे हैं। सुहागन महिलाएं इसे फैशन स्टेटमेंट मानकर पहनने लगी हैं। यहां पर हम चोकर मंगलसूत्र के कुछ डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Mangalsutra Latest Fashion: मंगलसूत्र सुहागन की पहचान होती हैं। पहले जहां एक धागे में ब्लैक बीड्स यानी मोती के साथ एक लॉकेट जोड़कर इसे तैयार किया जाता था। वहीं अब इसके तरह-तरह के डिजाइंस मार्केट में मौजूद हैं। महिलाएं सुहाग की निशानी से ज्यादा इसे फैशन स्टेटमेंट मानकर पहनने लगी हैं। डायमंड से लेकर कलरफुल स्टोन के साथ-साथ अब इसे डिजाइन किया जाने लगा है। हम यहां पर कुछ अलग मंगलसूत्र डिजाइंस लेकर आए हैं जिसे पहनकर आप यूनिक लुक दे सकती हैं। चोकर मंगलसूत्र डिजाइंस जो मार्केट में नया-नया आया है। गोल्ड , सिल्वर या फिर आर्टिफिशियल तीनों तरह के चोकर मंगलसूत्र (Choker Mangalsutra Designs)मार्केट में अवेलेबल हो गए हैं। यहां देखें कुछ डिजाइंस-

सिंगल लेयर चोकर मंगलसूत्र

सिंपल ब्लैक मोती से इसे डिजाइन किया जाता है। इसमें ब्लैक बीड्स के साथ बीच-बीच में गोल्ड बीड्स लगाए जाते हैं। ये देखने में काफी क्यूट लगता है। ऑफिस गोइंग वुमन के लिए ये बेस्ट डिजाइंस होते हैं। दाम भी बहुत कम होता है। इसमें सिर्फ गोल्ड बीड्स के ही पैसे लगते हैं तो आप अपने बजट के अनुसार जितने बीड्स लगावने हो वो लगवा कती हैं।

डायमंड लॉकेट चोकर मंगलसूत्र डिजाइंस

यहां पर चोकर मंगलसूत्र के 3 डिजाइंस हैं। जिसमें डायमंड पेंडेंट जोड़ा गया है। इस तरह के डिजाइंस भी काफी प्यारे लगते हैं। डबलेयर या फिर मल्टीलेयर में आप चोकर बनवा सकती हैं। साड़ी और सूट पर यह काफी गॉर्जियस लुक देने में हेल्प करते हैं।

सिंगल डायमंड ब्लैक बीड्स मंगलसूत्र

अगर आपको पूरे गले में सटाकर मंगलसूत्र नहीं पहनना पसंद है तो इन डिजाइंस पर नजर डाल सकती हैं। गोल्ड और ब्लैक बीड्स के साथ बने मंगलसूत्र में छोटा सा डायमंड जोड़ा गया । वहीं दूसरे में ब्लैक बीड्स के साथ व्हाइट मोती जोड़ा गया है। वेस्टर्न आउटफिट के साथ साड़ी और सूट पर भी ये डिजाइंस परफेक्ट लगेंगी। रेगुलर यूज में भी आप इसे आसानी से पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:चूड़ी-कंगन हुआ आउटडेटेड, राखी में पहनें कफ ब्रेसलेट के फैंसी डिजाइन

चोकर मंगलसूत्र कहां से खरीदें?

अगर आप सिल्वर मंगलसूत्र की तलाश में हैं, तो 10 से 12 हजार रुपये के बीच कई खूबसूरत डिज़ाइंस मिल सकते हैं। वहीं, आर्टिफिशियल मंगलसूत्र के लिए आप मिंत्रा, फ्लिपकार्ट जैसी साइट्स पर देख सकती हैं, जहां 500 से 2000 रुपये की रेंज में ट्रेंडी चोकर-स्टाइल मंगलसूत्र भी उपलब्ध हैं।

और पढ़ें:Old Bangles Ideas: पुरानी चूड़ियों से बनाएं सिल्क थ्रेड बैंगल, ₹10 में बनेगी नई जूलरी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन