Coin Necklace Design: सावन सुंदरी बनना है, तो चोकर-रानी हार नहीं पहनें ट्रेडिशनल कॉइन नेकलेस

Published : Jul 03, 2025, 06:39 PM IST
coin necklace design

सार

सावन के त्योहारों के लिए तैयार हैं? इस बार ट्राई करें खूबसूरत कॉइन नेकलेस। ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न डिज़ाइन्स, पुतली हार से लेकर साउथ इंडियन स्टाइल तक, हर लुक के लिए है कुछ खास।

सावन का महीना अब शुरू होने वाला है और सावन सुंदरियों ने भी सावन सुंदरी बनने की तैयारी शुरु कर दी है। जी हां सावन का महीना न सिर्फ शिव जी के पूजन के लिए है, बल्कि सौभाग्यवती महिलाओं के लिए भी बहुत खास होता है, सावन के इस खास महीने में महिलाएं कई खास उत्सव आयोजित करती हैं, जैसे हिंडोला उत्सव, सावन मिलन, हरियाली तीज उत्सव, सावन स्पेशल किटी पार्टी समेत और भी कई इवेंट। ऐसे में अगर आप सावन उत्सव की तैयारी शुरु कर दी है, तो सावन की हरी चूड़ी और साड़ी के लिए वही चोकर और रानी हार नहीं, इस बार हम आपके लिए लाए हैं नेकलेस की कुछ खास और पारंपरिक डिजाइन। इस बार आपकी सुंदरता में चार चांद लगाने और सबसे अलग दिखाने के लिए कॉइन नेकलेस की ये कुछ खूबसूरत डिजाइन लाए हैं, जिसे आप ग्रीन साड़ी और चूड़ी के साथ मैच कर सकते हैं।

कॉइन नेकलेस डिजाइन (Coin Necklace Design)

मॉडर्न कॉइन नेकलेस

अगर आपको ट्रेडिशनल कॉइन नेकलेस नहीं पसंद तो आप इस तरह मॉर्डन कॉइन नेकलेस ले सकती हैं। कॉइन नेकलेस की ये डिजाइन काफी प्यारी और खूबसूरत है, जो आपको मॉडर्न होते हुए भी ट्रेडिशनल लुक देगी। मॉर्डन कॉइन नेकलेस पुरे गले में भर जाएगी, जो काफी सुंदर दिखेगी।

पुतली हार डिजाइन

पुतली हार महाराष्ट्र की पारंपरिक नेकलेस में से एक है, जो सालों से मराठी महिलाओं के गले की शान रही है। पुतली हार भले ही पुरानी डिजाइन है, लेकिन फिर से ये ट्रेंड में आ चुकी है, जिसे आप भी अपने लुक को ट्रेंडी बनाने के लिए ले सकती हैं, ये आपको आर्टिफिशियल के साथ-साथ गोल्ड में मिल जाएगा।

कॉइन मंगलसूत्र

कॉइन मंगलसूत्र भी आपके सावन लुक के लिए परफेक्ट है, अगर आप सिंपल सोबर लुक चाहती हैं, तो कॉइन नेकलेस भी आपकी साड़ी की सुंदरता को बढ़ा सकती हैं। इस तरह लॉन्ग पैटर्न में ये कॉइन मंगलसूत्र काफी खूबसूरत लगेंगे।

साउथ इंडियन कॉइन नेकलेस

साउथ इंडियन कॉइन नेकलेस की ये डिजाइन आपको टेंपल पैटर्न में मिल जाएगी जो कि दक्षिण भारत में काफी फेमस है, ये डिजाइन दिखने में तो सुंदर है ही, साथ ही आपके सावन लुक को रॉयल और क्लासी टच देगी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

22-24 कैरेट छोड़िए, बिटिया के लिए बेस्ट है ये ट्रेंडी 9KT गोल्ड ज्वेलरी
विंटर वेडिंग में पहनें ये Christmas-Inspired Gold Sets, पलट-पलट कर देखेंगे लोग