सिल्वर कॉइन ज्वेलरी के 5 डिजाइंस, गर्ल्स में इनकी हाई डिमांड

Published : Dec 14, 2025, 05:56 PM IST
सिल्वर कॉइन ज्वेलरी

सार

Silver coin jewelry for women: साल 2025 में लड़कियों में सिल्वर कॉइन ज्वेलरी का ट्रेंड बढ़ रहा है। यह ट्रेडिशनल व ट्रेंडी लुक का कॉम्बो है, जो एथनिक और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स पर जंचता है। 

आज की लड़कियां ऐसी ज्वेलरी पसंद कर रही हैं, जो ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ ट्रेंडी भी लगे। इसी वजह से सिल्वर कॉइन ज्वेलरी इन दिनों फैशन की दुनिया में तेजी से पॉपुलर हो रही है। पुराने सिक्कों से इंस्पायर्ड यह ज्वेलरी न सिर्फ यूनिक दिखती है, बल्कि इंडो-वेस्टर्न और एथनिक दोनों आउटफिट्स के साथ आसानी से स्टाइल हो जाती है। सिल्वर कॉइन ज्वेलरी का लुक रस्टिक और विंटेज होता है, जो आज के बोहो और फ्यूजन फैशन से परफेक्टली मैच करता है। यह किफायती भी होती है और डेली वियर के लिए भी कंफर्टेबल रहती है। साल 2025 में इन सिल्वर कॉइन जूलरी की रही हाई डिमांड।

सिल्वर कॉइन नेकलेस

छोटे-छोटे सिल्वर कॉइन से बना नेकलेस सबसे ज्यादा डिमांड में है। यह नेकलेस कुर्ता-पलाजो, साड़ी और बोहो ड्रेसेज के साथ बेहद खूबसूरत लगता है। इसकी हल्की झंकार और ऑक्सीडाइज्ड फिनिश इसे खास बनाती है।

और पढ़ें -  प्लैटिनम डायमंड रिंग स्टार्टिंग प्राइज, बीवी को गिफ्ट दें 1st हीरा

सिल्वर कॉइन झुमका इयररिंग्स

इस साल सिल्वर कॉइन झुमका इयररिंग्स की हाई डिमांड रही है। कॉइन डिटेल वाले झुमके गर्ल्स की फेवरेट चॉइस बन चुके हैं। ये इयररिंग्स चेहरे को शार्प लुक देते हैं और कैजुअल से लेकर फेस्टिव आउटफिट तक हर मौके पर सूट करते हैं। 

सिल्वर कॉइन ब्रेसलेट

कॉइन चार्म से सजा सिल्वर ब्रेसलेट यंग गर्ल्स में काफी ट्रेंडिंग है। जींस-टॉप या कुर्ती के साथ यह ब्रेसलेट एक सटल लेकिन स्टाइलिश स्टेटमेंट बनाता है। इस तरह के फैंसी ब्रेसलेस आपको 1000 रुपए की शुरुआती रेंज से मिलने स्टार्ट हो जाते हैं। इसे फ्रेंड्स को गिफ्ट करने के लिए इस साल खूब खरीदा गया।  

सिल्वर कॉइन चोकर

कॉइन चोकर ज्वेलरी उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है जो बोल्ड और फैशन-फॉरवर्ड लुक पसंद करती हैं। यह डिजाइन पार्टी, फेस्टिव और म्यूजिक नाइट्स में खूब पसंद किया जा रहा है। गर्ल्स ने साल 2025 में इसे खूब खरीदकर स्टाइल किया। 

और पढ़ें -   चांदी मंगलसूत्र डिजाइन 2K में, स्टोन वर्क से पाएं डायमंड स्टाइल

सिल्वर कॉइन पायल

हल्की-सी आवाज के साथ चलती सिल्वर कॉइन पायल ट्रेडिशनल चार्म देती है। यह डिजाइन खासकर एथनिक आउटफिट्स और शादी-फंक्शन्स में लड़कियों की पहली पसंद बन रही है। 2000 से कम बजट में आपको इस तरह ही ट्रेंडी पायल आसानी से मिल जाएंगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gold Bracelet: पोते पर दादी लुटाएं प्यार, पहनाएं सोने का ब्रेसलेट
कंजूस नहीं स्मार्ट बनें ! बीवी के बर्थडे के लिए 7 डायमंड ज्वेलरी