
पुराने ज़माने में बिछिया सिर्फ शादीशुदा महिलाओं की निशानी मानी जाती थी। लेकिन आजकल ये एक फैशन स्टेटमेंट भी बन चुकी है। खासकर कलरफुल स्टोन वाली सिल्वर बिछिया, जो आपके पैरों को सुंदर और यूनिक लुक देती हैं। अगर आप भी रोज़मर्रा की सिंपल बिछिया से बोर हो चुकी हैं, तो जानिए कलरफुल स्टोन सिल्वर बिछिया के ये शानदार डिजाइंस, जो आपको ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न लुक देंगे।
इस डिजाइन में छोटे-छोटे मल्टीकलर स्टोन्स जड़े होते हैं, जो किसी भी ड्रेस के साथ मैच हो जाते हैं। चाहें आप सूट पहनें या साड़ी, ये बिछिया आपके पैरों को रंगीन लुक देगी।
अगर आप सिम्पल लेकिन एलीगेंट डिजाइन चाहती हैं, तो ग्रीन एमराल्ड स्टोन वाली सिल्वर बिछिया बेस्ट है। इसे पहनने से आपके पैर हमेशा फ्रेश और अट्रैक्टिव दिखेंगे। खासकर सावन, हरियाली तीज या रक्षाबंधन पर यह बिछिया खूब जचेगी।
और पढ़ें - मंगलसूत्र में दो वटी क्यों लगाते हैं? जानिए इसका साइंटिफिक कनेक्शन
रूबी स्टोन का गहरा लाल रंग आपके पैरों को शाही लुक देता है। यह बिछिया शादी या किसी भी फंक्शन में परफेक्ट लगती है। सिल्वर की चमक और रूबी का कलर, दोनों मिलकर शानदार कॉम्बिनेशन बनाते हैं।
मिक्स बिछिया अगर आपको थोड़ी सी हेवी बिछिया पसंद है तो पर्ल के साथ कलरफुल स्टोन्स वाली बिछिया चुनें। यह डिजाइन मॉडर्न लड़कियों में खूब पॉपुलर है। जींस, कुर्ती या शॉर्ट्स, किसी के भी साथ यह प्यारी लगेगी।
और पढ़ें - पॉकेट फ्रेंडली सिंगल लेयर पायल डिजाइन, कम में पाएं ज्यादा क्लास
ब्लू टोपाज स्टोन का लाइट ब्लू शेड बेहद खूबसूरत लगता है। ये बिछिया आपके पैरों को क्लासी और रॉयल टच देगी। कॉलेज गर्ल्स और ऑफिस गोइंग विमेन्स भी इसे डेली वियर में कैरी कर सकती हैं।
रेनबो स्टोन वाली बिछिया में सात रंगों के छोटे-छोटे स्टोन्स लगे होते हैं, जो हर ड्रेस के साथ मैच कर जाते हैं। यह बिछिया पहनते ही आपके पैरों में चार चांद लग जाएंगे।