
फेस्टिव सीजन में खूबसूरत दिखने की चाह हर किसी की होती है। आजकल सोना-चांदी का भाव आसमान छू रहा है। ऐसे में नई ज्वेलरी खरीदना आसान बात नहीं है। अब गोल्ड जूलरी तो हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठेगी तो आप शानदार दिखने के लिए ड्यूप डिजाइन में क्रिस्टल इयररिंग्स खरीद सकती हैं। आजकल ये बहुत पॉपुलर हो रहे हैं। इन्हें एथनिक-वेस्टर्न किसी भी ड्रेस संग टीमअप किया जा सकता है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 500 रुपए के अंदर ऐसी डिजाइन मिल जाएगी।
वॉर्डरोब में ग्रीन कलर के इयररिंग्स जरूर होने चाहिए। इन्हें आप पिंक, येलो, पिंक और वाइब्रेंट कलर के आउटफिट के साथ इन्हें कैरी कर सकती है। इसे डार्क ब्लू लीफ शेप क्रिस्टल और गोल्डन नग पर बनाया गया है कि जोकि बहुत प्यारे लग रहे हैं। बाजार में 200 रुपए की रेंज में इस तरह के इयररिंग्स मिल जाएंगे।
सिल्वर और ब्लैक कलर के इयररिंग्स का कॉम्बिनेशन ग्रेसफुल लुक के लिए परफेक्ट विकल्प है। ऐसे इयररिंग्स उन महिलाओं के लिए हैं जो हैवी लुक पसंद करती हैं। यहां गोल्ड-सिल्वर नगों को बारीक काम के साथ ब्लैक क्रिस्टल पर बनाया गया है। आप इसे रेड, व्हाइट, ग्रीन और ग्रे कलर आउटफिट संग कैरी कर हुस्नपरी लग सकती हैं।
ये भी पढें- Shakha Pola Bangles: सिंदूर खेला पर निखरेगा सुहागिनों का नूर, पहनें पारंपरिक शाखा पोला कड़ा
क्रिस्टल पैटर्न पर तैयार ब्लू कलर स्टड इयररिंग्स पहनकर आप रॉयल क्वीन से कम नहीं लगेंगी। इसे खासकर फेस्टिवल, शादी और फैमिली फंक्शन के लिए चुना जा सकता है। ये स्टड और ईयर कफ पैटर्न पर हैं तो साड़ी लुक इंहेंस करने का काम करेगा।
ये भी पढें- Dangler Earrings Designs: करवाचौथ गिफ्ट बनेगा यादगार, पति से करें गोल्ड डैंगलर की डिमांड
आप ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहती हैं तो 400-500 रुपए की रेंज में आने वाले इस तरह के क्रिस्टल मल्टीकलर इयररिंग्स चुन सकती हैं। ये हर तरह के आउटफिट के साथ मैच कर जाएंगे। आप इन्हें स्पेशली फेस्टिव सीजन के लिए चुनें। वाइब्रेंट कलर होने से ये दूर से चमकते हैं। आप इन्हें वार्म और वाइब्रेंट हर कलर के आउटफिट संग कैरी कर सकती हैं।