
Dussehra Earrings idea: देश के विभिन्न राज्यों में दशहरा अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। भारत के उत्तर राज्य में दशहरे के दिन पूजा के साथ ही बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है। इस दिन घर के पुरुष और महिलाएं सज धज कर दशहरा मेले में भी जाते हैं। आप इस दिन को खूबसूरती से सजाने के लिए सोने या चांदी के इयररिंग्स के बजाय मोतियों से बने हैवी इयररिंग्स पहन सकती हैं। आइए जानते हैं मोतियों से बने हैवी इयररिंग्स की कुछ डिजाइन के बारे में।
चाहे आप एंब्रायडरी ड्रेस पहन रही हो या फिर साड़ी सूट, सब के साथ फ्लोरल डिजाइन से बने मोतियों के इयररिंग्स काफी खूबसूरत दिखेंगे। आपको हैवी इयररिंग्स को मैचिंग मांग टीका के साथ पेयर करना चाहिए। अगर आप ऑनलाइन ऐसे इयररिंग्स खरीदते हैं, तो ₹500 के अंदर ऐसे इयररिंग्स मिल जाएंगे।
सिर्फ गोल्ड प्लेटेड या आर्टिफिशियल ज्वेलरी ही नहीं, आपको हैवी डिजाइन वाले मोतियों से बने इयररिंग्स भी मिल जाएंगे। ऐसे ड्रॉप इयररिंग्स आप अपनी मैचिंग साड़ियों, सूट के साथ दशहरा के मेले में पहन खूबसूरत दिख सकता हैं। साथ में चाहे तो मोतियों से बना नेकलेस पहन कर सज जाएं।
और पढ़ें: 70% से ज्यादा Off में मिल जाएंगे फैंसी मंगलसूत्र डिजाइन, करवा चौथ में बीवी को कर दें खुश
कानों में बड़ी बालियां पहनने के बजाय आप बिग पर्ल इयररिंग्स से भी सज सकते हैं। साथ में आप चाहे तो लटकन वाले इयररिंग्स भी एड कर सकती हैं। मोतियों से बने स्टड, ड्रॉप इयररिंग्स या फिर चांदबालियां चेहरे की शोभा बढ़ा देती हैं।
और पढ़ें: Shakha Pola Bangles: सिंदूर खेला पर निखरेगा सुहागिनों का नूर, पहनें पारंपरिक शाखा पोला कड़ा