Gold Latkan Earrings: पहनें चमकदार 22KT गोल्ड लटकन इयररिंग, चांद सा खिलेगा चेहरा

Published : Jul 29, 2025, 05:43 PM IST
Dazzling Latkan Gold Earrings Designs in 22Kt

सार

Latkan Gold Earrings Designs: अगर आप इस फेस्टिव सीजन में कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो चेहरे पर अलग सी रौनक लाए, तो इन 22KT गोल्ड लटकन इयररिंग डिजाइंस को जरूर देखें।

गोल्ड इयररिंग्स हर महिला के ज्वेलरी बॉक्स में एक जरूरी हिस्सा होती हैं, और जब बात लटकन यानी डैंगलिंग डिजाइंस की हो, तो वो चेहरे पर ऐसी चमक ला देती हैं जैसे चांदनी रात में चांद खुद उतर आया हो। 22KT गोल्ड से बने इयररिंग्स ना सिर्फ शुद्धता का प्रमाण होते हैं, बल्कि हर मौके पर एक एलिगेंट और शाही लुक भी देते हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं टॉप लटकन गोल्ड इयररिंग डिजाइंस, जो ट्रेडिशनल से लेकर फ्यूजन आउटफिट्स तक के लिए परफेक्ट हैं।

पोल्की स्टाइल गोल्ड डैंगलर्स 

इनमें पोल्की डायमंड के साथ सॉफ्ट गोल्ड वर्क होता है, जो शादी, फेस्टिवल या किसी बड़े फंक्शन के लिए बेस्ट रहते हैं। इनका झुमका जैसा हिलता-डुलता डिजाइन चेहरे की बनावट को शार्प बनाता है।

और पढ़ें - सिर्फ ₹2000 में रिच डिजाइन, चुनें गोल्ड पॉलिश मंगलसूत्र

फ्लोरल लटकन गोल्ड इयररिंग्स

इनमें फूलों के डिजाइन में क्राफ्टिंग होती है, जो मॉडर्न और ट्रेंडी टच देती है। छोटे-छोटे गोल्ड बीड्स के साथ लटकते हुए ये डिजाइन आपके चेहरे पर सॉफ्ट और फ्रेश लुक देते हैं।

कुंदन लटकन गोल्ड इयररिंग्स 

कुंदन का क्लासिक लुक जब गोल्ड बेस पर लटकन फॉर्म में आता है, तो ये रॉयलिटी का अहसास कराता है। खासतौर पर जब आप कांजीवरम या बनारसी साड़ी पहनती हैं, तब ये परफेक्ट मैच होते हैं।

साउथ इंडियन लॉन्ग झुमकी 

ये डेजाइन 3-4 लेयर में होती है, जिनमें बारीक नक्काशी और बॉल्स की लटकन होती है। ये भारी लेकिन शानदार डिजाइन साड़ी या साउथ इंडियन अटायर के साथ गजब की लगती हैं।

कटवर्क लटकन इयररिंग्स 

अगर आपको फ्यूजन और थोड़ा हटकर स्टाइल पसंद है, तो कटवर्क डिजाइन आपके लिए है। इनमें ज्योमेट्रिक कटिंग के साथ लटकन डिजाइन चेहरे पर फोकस करता है।

और पढ़ें -  10 ग्राम गोल्ड में बनवाएं राजघराने जैसे हैवी गोल्ड बैंगल

बेल्स डिजाइन वाले डैंगलर्स 

छोटे-छोटे बेल्स यानी घंटियों की लटकन के साथ बने ये डिज़ाइन बहुत ही ट्रेडिशनल होते हैं। जब आप चलती हैं, तब इनकी आवाज और मूवमेंट खास चार्म देते हैं।

डेली वियर के लिए मिनी डैंगलर्स 

अगर आप कुछ लाइटवेट और रोज पहनने लायक ढूंढ रही हैं, तो छोटे डैंगलिंग गोल्ड इयररिंग्स जो सिर्फ 1.5–2 ग्राम तक के हों, एकदम परफेक्ट हैं। सादी ड्रेस, कुर्ता या ऑफिस लुक में यह सुंदरता और सिंप्लिसिटी लाते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विंटर जूलरी में छाएं 5 गोल्ड ट्रेंड, लेयर्ड चेन से चंकी कफ्स तक के स्टनिंग डिजाइंस
हीरे से जरकन तक, 2025 में ब्राइड्स ने चुनें मंगलसूत्र पेंडेंट के 6 डिजाइन