कांच-मेटल से थोड़ा हटके चाहिए, तो स्टाइल करें लाख बैंगल्स के फैंसी डिजाइन

Published : Jul 29, 2025, 03:13 PM IST
Colorful lakh bangle design with meenakari art

सार

कांच-मेटल की चूड़ियां पहनकर हो गए हैं बोर, तो अब लाएंग स्टाइल में ट्रेडिशनल तड़का। यहां आपके लिए लाख बैंगल के कुछ बेहतरीन सेट लेकर आए हैं।

Lac Bangles design : कांच की चूड़ियां पारंपरिक रूप से महिलाएं के श्रृंगार का अभिन्न हिस्सा है, जिसे महिलाएं सदियों से अपने हाथों की सुंदरता बढ़ा रही हैं। ऐसे में अगर आप हर बार कांच या मेटल की चूड़ियों से बोर हो चुकी हैं और कुछ ट्रेडिशनल के साथ-साथ हटके पहनना चाहती हैं, तो लाख बैंगल्स आपके लुक को नया ट्विस्ट देने के लिए परफेक्ट है। राजस्थान, बिहार और झारखंड जैसी जगहों में ये पारंपरिक चूड़ियां न केवल सौंदर्य का प्रतीक हैं, बल्कि शुभता की निशानी भी मानी जाती हैं। खास बात यह है कि आजकल लाख की चूड़ियों में भी मॉडर्न और फैंसी डिजाइन उपलब्ध हैं, जिन्हें आप फेस्टिवल, वेडिंग या ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ बड़ी आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। अब कांच-मेटल से आगे बढ़िए और जानिए लाख बैंगल के कुछ फैंसी और स्टाइलिश डिजाइन जो हर महिला के बैंगल कलेक्शन में होने चाहिए।

लाख बैंगल के ट्रेंडी डिजाइन ( Lakh Bangle Design)

लहरिया पैटर्न लाख बैंगल (Leheriya Pattern Lac Bangle)

राजस्थानी रंगों की झलक लिए ये डिजाइन बेहद कलरफुल और ट्रेडिशनल होती हैं। लहरिया प्रिंट और कंट्रास्ट रंगों के मेल से बनी ये चूड़ियां शादी-ब्याह या त्योहारों पर पहनने के लिए बेस्ट हैं। यह लुक इतना यूनिक होता है कि ये एक सिंपल सूट या साड़ी के साथ भी आपकी पर्सनैलिटी को उभार देते हैं।

ब्रेडेड पैटर्न लहरिया लाख बैंगल्स (Braided Pattern Leheriya Lac Bangle)

इस डिजाइन में लहरिया को ब्रेडेड यानी जाल के पैटर्न में बुना गया है। इसमें सिंगल के साथ, तीन या चार रंगों का मेल देखने को मिलता है और कई डिजाइन में बीड्स या छोटे स्टोन के खूबसूरत काम होते हैं। यह बैंगल्स हल्की साड़ियों या कुर्तियों के साथ शानदार लगती है।

हैवी स्टोन वर्क लाख बैंगल (Heavy Stone Work Lac Bangle)

अगर आपको हैवी ज्वेलरी पहनना पसंद है तो स्टोन वर्क वाली लाख बैंगल आपके लिए परफेक्ट हैं। इनमें अलग-अलग रंग के स्टोन, मिरर और कांच के टुकड़े लगाए जाते हैं, जो रोशनी में साइन करते हैं। शादी, सगाई या फंक्शन में ये आपको रॉयल टच देते हैं।

कुंदन एंड स्टोन वर्क लाख बैंगल (Kundan & Stone Work Lac Bangle)

लाख और कुंदन का मेल जब एक साथ आता है तो शाही लुक क्रिएट होता है। ये बैंगल्स देखने में भारी और रिच लगती हैं और अक्सर दुल्हनें अपने ब्राइडल लुक के लिए इस तरह के बैंगल सेट पहनना पसंद करती हैं। ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी या भारी लहंगे के साथ ये चूड़ियां बेमिसाल लगती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gold Rate Today: सोना में उछाल चांदी में गिरावट, जानें टॉप-10 शहरों में क्या है 24KT-22KT, 18k के दाम
No नेकलेस! दीपिका पादुकोण जैसे 6 बिग-साइज इयररिंग ही काफी