
शादीशुदा महिलाओं के लिए मंगलसूत्र सिर्फ एक ज्वेलरी नहीं, बल्कि एक इमोशन है। लेकिन हर बार असली सोने में मंगलसूत्र खरीदना पॉसिबल नहीं होता, खासकर तब जब आपको फैशन के साथ स्टाइल भी मैच करना हो। ऐसे में सोने के पानी वाले मंगलसूत्र (Gold Plated Mangalsutra) परफेक्ट ऑप्शन हैं। ₹2000 तक के बजट में ये डिजाइन ऐसे लगते हैं जैसे असली 22KT गोल्ड ज्वेलरी पहन रखी हो।
अगर आप कुछ ऐसा चाहती हैं जिसे रोज पहन सकें, चाहे ऑफिस जा रही हों या मार्केट तो यह सिंपल गोल्ड-प्लेटेड मंगलसूत्र एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। इसमें ब्लैक बीड्स की दो पतली चेन होती हैं और बीच में छोटा सा गोल्ड प्लेटेड लॉकेट, जो 22KT गोल्ड जैसी चमक देता है। इसकी कोटिंग काफी टिकाऊ होती है और अच्छी क्वालिटी हो तो स्किन को भी सूट करती है। ऐसे डिजाइन ₹999 से ₹1299 के बीच मिल जाएंगे यानी कम बजट में क्लासिक डेली वियर मंगलसूत्र ऑप्शन है।
और पढ़ें - 10 ग्राम गोल्ड में बनवाएं राजघराने जैसे हैवी गोल्ड बैंगल
अगर आप गोल्ड और डायमंड दोनों का मजा एक साथ लेना चाहती हैं तो CZ (Cubic Zirconia) स्टोन वाले गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र ट्राय करें। ये डिजाइन में ट्रेंडी और थोड़े हैवी होते हैं। लॉकेट पर अमेरिकन डायमंड की चमक और गोल्ड प्लेटिंग का रिच फिनिश इसे शादी-पार्टी के लिए बिल्कुल रॉयल बनाता है। साड़ी, कुर्ती या सूट के साथ यह स्टाइलिश लगता है और इनकी शुरुआती कीमत लगभग ₹1499 से ₹1999 तक होती है।
शादी या तीज-त्योहार जैसे खास मौकों पर कुछ ग्रैंड पहनना चाहें तो गोल्डन बीड्स स्टाइल वाले लॉन्ग मंगलसूत्र परफेक्ट ऑप्शन हैं। इन डिजाइनों में साइड में गोल्डन बीड्स की क्लस्टरिंग होती है जो मंगलसूत्र को हैवी लुक देती है। लॉकेट थोड़ा बड़ा और कलश या गोल्डन बेल शेप में होता है जो पारंपरिक लुक को पूरी तरह से कंप्लीट करता है। ये आपको सिर्फ ₹1799 से ₹2000 तक में मिल जाएंगे लेकिन लुक ऐसा देंगे जैसे 20–30 हजार वाला गोल्ड मंगलसूत्र हो।
रेड और ग्रीन कुंदन स्टोन का जादू अभी भी इंडियन ट्रेडिशन में बरकरार है। अगर आप थोड़ा सा राजस्थानी या मराठी टच चाहती हैं, तो गोल्ड प्लेटेड कुंदन लॉकेट वाला मंगलसूत्र जरूर ट्राय करें। इसमें लॉकेट पर कुंदन का खूबसूरत काम होता है और नीचे मोती या गोल्डन झुमकी लटकन रहती है। यह डिजाइन न सिर्फ ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ चलता है बल्कि हल्की साड़ी या फेस्टिव कुर्ती पर भी बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें - डायमंड वाला मिलेगा नवाबी ठाठ, पहनें कुंदन गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन
अगर आपको हल्का वेस्टर्न या फ्यूजन लुक पसंद है, तो थोड़ा ऑक्सिडाइज्ड गोल्ड फिनिश वाला मंगलसूत्र जरूर चूज करें। इसमें एक तरफ मॉडर्न टच होता है तो दूसरी तरफ ट्रेडिशनल ब्लैक बीड्स वाला सिंपल मंगलसूत्र बेस रहता है। इस तरह के डिजाइन पार्टी और कैज़ुअल दोनों लुक के साथ चल जाते हैं और देखने में काफी यूनिक लगते हैं।
आजकल यंग ब्राइड्स में मंगलसूत्र के नए एक्सपेरिमेंट्स का क्रेज है जैसे मंगलसूत्र ब्रेसलेट या सिंगल स्ट्रिंग वाली पतली चेन, जिसे आप चोकर की तरह भी पहन सकती हैं। ये डिजाइन बेहद मॉडर्न होते हैं और वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी पहने जा सकते हैं। ब्रेसलेट में भी ब्लैक बीड्स का एलिमेंट बना रहता है लेकिन पूरी ज्वेलरी वॉच की तरह दिखती है। इनकी कीमत ₹899 से ₹1500 तक रहती है और ये ट्रैवल या कैज़ुअल वियर के लिए भी परफेक्ट हैं।