
शादी के बाद बहू के हाथों में सोने की चूड़ियों की खनक एक अलग ही शान देती है। लेकिन आज के जमाने में हैवी लुक पाने के लिए भारी वजन की जरूरत नहीं है। सिर्फ 10 ग्राम में भी ऐसे हैवी डिजाइन वाले गोल्ड बैंगल्स तैयार हो सकते हैं जो दिखने में पूरे महारानी टच के साथ आएं। अगर आप अपनी बहु के लिए कुछ खास, एलिगेंट और क्लासिक गोल्ड बैंगल्स डिजाइन तलाश रहे हैं, तो यह गाइड आपके बहुत काम आएगी।
राजस्थानी कारीगरी के ये गोल्ड बैंगल्स 10 ग्राम में बन जाते हैं लेकिन उन पर की गई डिटेल्ड नक्काशी उन्हें बहुत ही हैवी और ट्रेडिशनल लुक देती है। बहु के लिए ये बिल्कुल शाही ऑप्शन है। इसे आप बनारसी साड़ी या लहंगे के साथ जब भी पहनेंगी किसी रानी से कम नहीं लगेंगी।
और पढ़ें - 5K में खरीदें चांदी के कंगन, जो सालों-साल रहेंगे चमकदार
फेस्टिव और डेली वियर दोनों के लिए ये बैंगल परफेक्ट हैं। रंगीन मीनाकारी वर्क के साथ गोल्ड बैंगल्स दिखने में यूनिक होते हैं। बहू की पर्सनैलिटी को ब्राइट और ग्रेसफुल बनाने वाले ये डिजाइन आजकल बहुत ट्रेंड में हैं।
मॉडर्न बहुओं के लिए कटवर्क बैंगल बेस्ट चॉइस है। कटवर्क डिजाइन में बैंगल्स का हिस्सा खुला होता है लेकिन उसमें की गई गोल्डन कारीगरी उसे हैवी फील देती है। ये 10 ग्राम में भी रॉयल टच देते हैं। ये लाइटवेट दिखते हैं लेकिन पहनने में हैवी होते हैं।
शादी, पार्टी और रस्मों के लिए आप ऐसे गोल्ड बैंगल्स चुन सकती हैं। कुंदन या छोटे जरकन स्टोन्स वाले ऐसे बैंगल हमेशा ग्रांड लुक देते हैं। सिर्फ 10 ग्राम में यह डिजाइन आसानी से बनवाया जा सकता है।
डेली वियर में शाही असर चाहिए तो इस ऑप्शन को देखें। फूलों की डिजाइन वाले गोल्ड बैंगल्स बहु के लिए एक बहुत ही प्यारा और सिंपल ऑप्शन है। इन पर की गई महीन कारीगरी इन्हें बहुत रॉयल लुक देती है।
और पढ़ें - 15000 Rs में दें गोल्ड गिफ्ट, बहन को पहनाएं 14KT सोने की चेन
यह डिजाइन बहुत प्रैक्टिकल है और दिखने में रिच। स्क्रू सिस्टम वाली बैंगल्स पहनने में भी आसान होती हैं और उनमें खूबसूरत कट और एम्बॉस्ड डिजाइन रहते है। मॉडर्न बहुओं के लिए ये मिनिमल गोल्ड वाले एलिगेंट डिजाइन हैं।
एंटीक लुक वाली गोल्ड बैंगल्स आजकल बहुत डिमांड में हैं। यह पुराने जमाने की रॉयल फील देती हैं और 10 ग्राम में बनवाना आसान है। इनको पहनने पर ऐसा लगता है कि जैसे विरासत में मिले हों। साथ ही ये लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए बेस्ट।