Gold Bangles Heavy Designs: 10 ग्राम गोल्ड में बनवाएं राजघराने जैसे हैवी गोल्ड बैंगल

Published : Jul 28, 2025, 09:59 PM IST
Gold kada designs in 15 gram

सार

Heavy Gold Bangles 10 Gram: आज के जमाने में सिर्फ 10 ग्राम गोल्ड में भी ऐसा डिजाइन तैयार हो सकता है जो हर मौके पर बहु को खास और क्लासी बनाए। जरूरत है सही डिजाइन चुनने की जो उसकी पर्सनैलिटी से मैच करे। ये बैंगल्स हर बार तारीफें दिलवाएंगे। 

शादी के बाद बहू के हाथों में सोने की चूड़ियों की खनक एक अलग ही शान देती है। लेकिन आज के जमाने में हैवी लुक पाने के लिए भारी वजन की जरूरत नहीं है। सिर्फ 10 ग्राम में भी ऐसे हैवी डिजाइन वाले गोल्ड बैंगल्स तैयार हो सकते हैं जो दिखने में पूरे महारानी टच के साथ आएं। अगर आप अपनी बहु के लिए कुछ खास, एलिगेंट और क्लासिक गोल्ड बैंगल्स डिजाइन तलाश रहे हैं, तो यह गाइड आपके बहुत काम आएगी।

राजस्थानी नक्काशीदार बैंगल्स डिजाइन

राजस्थानी कारीगरी के ये गोल्ड बैंगल्स 10 ग्राम में बन जाते हैं लेकिन उन पर की गई डिटेल्ड नक्काशी उन्हें बहुत ही हैवी और ट्रेडिशनल लुक देती है। बहु के लिए ये बिल्कुल शाही ऑप्शन है। इसे आप बनारसी साड़ी या लहंगे के साथ जब भी पहनेंगी किसी रानी से कम नहीं लगेंगी। 

और पढ़ें - 5K में खरीदें चांदी के कंगन, जो सालों-साल रहेंगे चमकदार

मीनाकारी गोल्ड बैंगल्स डिजाइन

फेस्टिव और डेली वियर दोनों के लिए ये बैंगल परफेक्ट हैं। रंगीन मीनाकारी वर्क के साथ गोल्ड बैंगल्स दिखने में यूनिक होते हैं। बहू की पर्सनैलिटी को ब्राइट और ग्रेसफुल बनाने वाले ये डिजाइन आजकल बहुत ट्रेंड में हैं।

कटवर्क डिजाइन वाले बैंगल्स डिजाइन

मॉडर्न बहुओं के लिए कटवर्क बैंगल बेस्ट चॉइस है। कटवर्क डिजाइन में बैंगल्स का हिस्सा खुला होता है लेकिन उसमें की गई गोल्डन कारीगरी उसे हैवी फील देती है। ये 10 ग्राम में भी रॉयल टच देते हैं। ये लाइटवेट दिखते हैं लेकिन पहनने में हैवी होते हैं। 

कुंदन या स्टोन गोल्ड बैंगल्स

शादी, पार्टी और रस्मों के लिए आप ऐसे गोल्ड बैंगल्स चुन सकती हैं। कुंदन या छोटे जरकन स्टोन्स वाले ऐसे बैंगल हमेशा ग्रांड लुक देते हैं। सिर्फ 10 ग्राम में यह डिजाइन आसानी से बनवाया जा सकता है।

फ्लोरल मोटिफ बैंगल्स 

डेली वियर में शाही असर चाहिए तो इस ऑप्शन को देखें। फूलों की डिजाइन वाले गोल्ड बैंगल्स बहु के लिए एक बहुत ही प्यारा और सिंपल ऑप्शन है। इन पर की गई महीन कारीगरी इन्हें बहुत रॉयल लुक देती है।

और पढ़ें - 15000 Rs में दें गोल्ड गिफ्ट, बहन को पहनाएं 14KT सोने की चेन

साइड ओपन स्क्रू बैंगल्स 

यह डिजाइन बहुत प्रैक्टिकल है और दिखने में रिच। स्क्रू सिस्टम वाली बैंगल्स पहनने में भी आसान होती हैं और उनमें खूबसूरत कट और एम्बॉस्ड डिजाइन रहते है। मॉडर्न बहुओं के लिए ये मिनिमल गोल्ड वाले एलिगेंट डिजाइन हैं।

एंटिक गोल्ड फिनिश बैंगल्स 

एंटीक लुक वाली गोल्ड बैंगल्स आजकल बहुत डिमांड में हैं। यह पुराने जमाने की रॉयल फील देती हैं और 10 ग्राम में बनवाना आसान है। इनको पहनने पर ऐसा लगता है कि जैसे विरासत में मिले हों। साथ ही ये लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए बेस्ट।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भतीजे के मुंडन पर गिफ्ट करें गोल्ड मिनिमल लॉकेट, देखकर खुश हो जाएंगे भईया-भाभी
झुमका लटकन से मीनाकारी तक, दुल्हन पहनें 6 खूबसूरत पायल डिजाइंस