
ज्वेलरी डेस्क: 29 जुलाई को नाग पंचमी या गुड़िया का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन जहां एक ओर नाग की पूजा की जाती है, वहीं गुड़िया पर्व भी मनाया जाता है। पर्व के दौरान घर की लक्ष्मी या कन्या को खूब सजते भी हैं। घर की महिलाएं सुंदर कपड़े से लगाकर ज्वेलरी पहन सजती हैं। अगर आपने अपनी बेटी के लिए अभी तक कुछ भी नहीं खरीदा है तो नाग पंचमी के शुभ अवसर पर उसे चांदी के बैंगल्स पहना सकती हैं। आईए जानते हैं सिल्वर बैंगल्स के खूबसूरत डिजाइन के बारे में।
छोटी बिटिया के लिए प्लेन सिल्वर बैंगल्स खरीदने के वजाह फ्लावर डिजाइन वाले सुंदर बैंगल्स खरीद सकते हैं। इसमें आपको फ्लावर के छोटे और बड़े डिजाइन मिल जाएंगे। साथ ही घुंघरू की लटकन इन्हें खास बना रही है। जब भी आपकी बिटिया हाथ हिलाएगी, तो आप इसकी झंकार सुन पाएंगे। ऐसी बैंगल्स आसानी से एडजस्ट की जा सकती हैं।
आप अपनी छोटी बिटिया के लिए अल्फाबेट सिल्वर ब्रेसलेट भी खरीद सकती हैं। ऐसे ब्रेसलेट में चाहे तो घुंघरू या फिर फ्लावर डिजाइन एड कर बैंगल कस्टमाइज कराएं। यह दिखने में काफी खूबसूरत लगेंगे। बैंगल का एडजेस्टेबल डिजाइन चुनें ताकि बिटिया के बड़े हो जाने पर भी वह आसानी से पहन सके। आप ऐसे बैंगल्स में हार्ट शेप लटकन भी चुन सकते हैं।
घुंघरू वाले चांदी के कंगन हर छोटे बच्चे पर अच्छे लगते हैं। आप अपनी बिटिया के लिए इस गुड़िया में चांदी के घुंघरू वाले बैंगल्स खरीद सकती हैं। साथ में चाहे तो घुंघरू वाली पायल भी पहना दें। हाथ और पैरों में पायल-कंगन एक साथ बेहद खूबसूरत लगेंगे। आपकी गुड़िया भी इन्हें पहन कर बेहद खुश हो जाएगी।
चेन लटकन वाले सिल्वर कंगन भी आपकी बेटी के हाथों की शोभा बढ़ा देंगे। ऐसे कंगन में कम से लेकर ज्यादा लटकन तक होती है। बिटिया के लिए कम लटकन वाले कंगन चुनें और एथनिक वियर में उसे सजाएं। आप डिजाइन देखकर सुनार के यहां से कंगन कस्टमाइज भी करा सकती हैं।
और पढ़ें: डायमंड वाला मिलेगा नवाबी ठाठ, पहनें कुंदन गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन