Silver Bangles Latest Designs: 5K में खरीदें चांदी के कंगन, जो सालों-साल रहेंगे चमकदार

Published : Jul 28, 2025, 06:28 PM IST
Silver Bangles Latest Designs under Rs 5000

सार

Affordable silver bangles Designs: 5000 रुपये के बजट में आप क्लासिक से लेकर मॉडर्न तक, हर तरह के चांदी के कंगन आराम से खरीद सकते हैं। ये न सिर्फ दिखने में शानदार हैं, बल्कि गोल्ड के मुकाबले हल्के, बजट-फ्रेंडली और लो-मेंटेनेंस भी होते हैं। 

अगर आप 5000 रुपये के बजट में कुछ ऐसा खरीदना चाहते हैं जो दिखने में रॉयल लगे, टिकाऊ हो और समय के साथ अपनी चमक भी न खोए, तो चांदी के कंगन (Silver Bangles) एक बेहतरीन ऑप्शन हैं। न सिर्फ ये किफायती होते हैं, बल्कि हर ओकेजन के लिए परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट भी बनते हैं। चांदी में एलिगेंस और ट्रेडिशनल टच होता है, जो उसे गोल्ड और आर्टिफिशियल दोनों से अलग बनाता है। यहां देखें 5000 रुपये में मिलने वाले चांदी के कंगन के डिजाइन्स हैं जो दिखने में क्लासी हैं और सालों-साल नई चमक के साथ बने रहते हैं।

क्लासिक प्लेन सिल्वर कंगन (Plain Sterling Silver Bangles) 

2000 की शुरुआती रेंज से आपको ऐसे कंगना मिल जाएंगे। प्लेन सिल्वर कंगन सबसे बेसिक और एवरग्रीन डिजाइन है जो ऑफिस वियर से लेकर फेस्टिव मौकों पर भी खूब जचता है। बिना किसी एक्स्ट्रा डिजाइन के ये प्योर चांदी से बने होते हैं और टिकाऊ भी रहते हैं।

और पढ़ें - 1 ग्राम मिनी गोल्ड इयररिंग डिजाइन, बजट बचाएं और स्टाइल बढ़ाएं

ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर कंगन (Oxidized Silver Bangles)

1800 से 3200 में आपको एस्थेटिक सिल्वर बैंगल मिल जाएंगे। इसमें चांदी को जानबूझकर डार्क टोन दिया जाता है जिससे ये एंटीक और राजस्थानी लुक मिले। ट्रेडिशनल ड्रेस या साड़ी के साथ जब आप इन्हें पहनती हैं, तो हाथ की खूबसूरती और बढ़ जाती है।

चांदी कंगन विद स्टोन वर्क (Silver Bangles with Stone Work) 

अगर आप कुछ ग्लैमरस चाहती हैं तो स्टोन वर्क चांदी कंगन डिजाइन बिल्कुल परफेक्ट है। इसमें चांदी के ऊपर छोटे-छोटे रंगीन स्टोन्स जड़े होते हैं जो कंगन को और स्टाइलिश बनाते हैं।

बेल-पैटर्न सिल्वर बंगल (Filigree or Floral Patterned Bangles) 

इस तरह के कंगनों में बारीक और इंट्रीकेट डिजाइन होते हैं जो इन्हें एथनिक लुक देते हैं। बेल, फूल या पत्तियों जैसे डिजाइन इनमें खास होते हैं। आप इस तरह के डिजाइंस को एथनिक लुक और ट्रेडिशनल डे पर वियर कर सकती हैं।

और पढ़ें -  15000 Rs में दें गोल्ड गिफ्ट, बहन को पहनाएं 14KT सोने की चेन

ओपन एंडेड बंगल्स (Open End Silver Bangles)

2000- 3500 की रेंज में आप इस तरह के पैटर्न चुन सकती हैं। इस डिजाइन में कंगन पूरी तरह से बंद नहीं होता बल्कि ओपन एंड में हल्का गैप होता है, जिससे पहनना आसान होता है। ये डिजाइन बहुत ट्रेंडी है और लड़कियों में काफी पॉपुलर है।

ट्विस्टेड सिल्वर बंगल्स (Twisted or Rope-Style Bangles) 

₹4500 की रेंज में आपको एक से एक ट्विस्टेड वायर से बने कंगन मिल जाएंगे। ये कंगन यूनिक और रस्टिक लुक देते हैं। ये एक सिंपल पर खास स्टेटमेंट ज्वेलरी पीस माने जाते हैं।

नक्काशीदार चांदी के कंगन (Engraved Silver Bangles) 

इन कंगनों में ट्रेडिशनल नक्काशी या पर्सनलाइज्ड नाम/डिजाइन उकेरे जा सकते हैं। ₹5000 की रेंज आप इन्हें गिफ्ट के तौर पर भी दे सकते है क्योंकि इनमें पर्सनल टच होता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन