15000 Rs में दें गोल्ड गिफ्ट, बहन को पहनाएं 14KT सोने की चेन

Published : Jul 28, 2025, 01:45 PM IST
Raksha Bandhan Gold Gift 14KT Chain Designs Under Rs 15000

सार

Stylish 14KT Gold Chain: इस रक्षाबंधन, मिठाई या कपड़ों से आगे बढ़िए। ₹15,000 में आप बहन को गोल्ड चेन गिफ्ट दे सकते हैं जो उसकी हर ड्रेस के साथ मैच करेगी और हर दिन उसे आपके प्यार की याद दिलाएगी।

रक्षाबंधन केवल एक धागा बांधने की परंपरा नहीं, यह भाई-बहन के रिश्ते का अनमोल फेस्टिवल है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की दुआ मांगती हैं और भाई बहनों को प्यार के तोहफे देकर अपने रिश्ते को और भी मजबूत बनाते हैं। अगर आप इस राखी पर कुछ क्लासिक, कीमती और पहनने लायक देना चाहते हैं, तो 14KT गोल्ड चेन एक शानदार ऑप्शन है जो स्टाइलिश, सेंटिमेंटल और फ्यूचर वैल्यू के साथ आता है। सबसे अच्छी बात आप सिर्फ 15,000 रुपए के बजट में खूबसूरत, हल्की और ट्रेंडी 14KT सोने की चेन, बहन को दे सकते हैं।

फ्लोरल कटआउट गोल्ड चेन (Floral Cutout Gold Chain) 

नाजुक फूलों की कारीगरी वाली इस चेन की खासियत है इसके हर कड़ी (link) पर उकेरे गए फूलों के पैटर्स से होती है। 14KT गोल्ड में फूलों की आउटलाइन कटिंग होती है जो इसे बहुत ही एलिगेंट और फेमिनिन बनाती है। लगभग 1.3 से 1.5 ग्राम में आप इसे बनवाकर ट्रेडिशनल ड्रेस, कुर्ता, साड़ी या सिंपल कुर्तियों के साथ राखी पर पहन सकती हैं। 

और पढ़ें - 1K में खरीदें फैंसी सिल्वर इयररिंग डिजाइन, जो देंगे न्यू एज ग्लैम

ट्विस्टेड रोप गोल्ड चेन (Twisted Rope Chain) 

इस डिजाइन में दो गोल्ड वायर को रोप यानी रस्सी जैसी स्टाइल में ट्विस्ट करके जोड़ा जाता है। यह देखने में क्लासी और थोड़ा सा हैवी लुक देता है लेकिन वजन में हल्की रहती है। 1.5 ग्राम के आसपास आप इसे 12,500 से 14,500 तक में ले सकते हैं। 

ईविल आई के साथ बीडेड गोल्ड चेन (Beaded Gold Chain with Evil Eye) 

इस तरह की चेन में गोल्ड की पतली कड़ी के बीच नीले और सफेद बीड्स (मोतियों) का उपयोग होता है और एक छोटा Evil Eye पेंडेंट जुड़ा होता है। यह डिजाइन यूथ को बहुत पसंद आता है। इस रक्षाबंधन आप बहन को नजर से बचाने वाला फैशन गिफ्ट दे सकते हैं।

और पढ़ें -  1 ग्राम मिनी गोल्ड इयररिंग डिजाइन, बजट बचाएं और स्टाइल बढ़ाएं

चांद-सितारा पेडेंट गोल्ड चेन (Moon & Star Pendant Chain) 

बहन के लिए एक आप 14KT गोल्ड चेन का प्यारा तोहफा चुन सकते हैं। चेन में छोटे क्रीसेंट चांद और स्टार वाला प्यारा डिजाइन होता है। पेंडेंट मिनी साइज में होने की वजह से ये और खूबसूरत दिखीत है। फेस्टिव, पार्टी या रेगुलर वियर के लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन है।

लीफी पैटर्न गोल्ड चेन (Leafy Pattern Gold Chain) 

गर्ल्स के लिए लाइटवेट डिजाइन में हर छोटी कड़ी पत्तियों की शेप में डिजाइन की जाती है। यह चेन बिना किसी पेंडेंट के भी बहुत स्टाइलिश दिखती है और इंडो-वेस्टर्न लुक के साथ बहुत सूट करती है। लगभग 1.1 से 1.4 ग्राम में आप ऐसी डिजाइन रेडीमेड खरीद सकते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ट्रेंड में रहीं नीता अंबानी और ईशा की ये 10 आइकॉनिक ज्वेलरी
ठंड में छाएगा जूलरी का जादू, स्वेटर-शॉल के लिए फैंसी डिजाइन