
Simple Artificial Mangalsutra Design for Daily Wear: आर्टिफिशियल मंगलसूत्र में आजकल खूब सारे ट्रेंडी और स्टाइलिश डिजाइन आने लगे हैं। साउथ इंडियन, मराठी, बिहारी, झारखंड और मॉडर्न पैटर्न में आर्टिफिशियल मंगलसूत्र के कई खूबसूरत डिजाइन मिल जाएंगे। ये डिजाइन न सिर्फ गोल्ड की तरह दिखते हैं, बल्कि पहनने पर बहुत शानदार लुक मिलता है। कम से कम दाम में ये डिजाइन आपको मिल जाएंगे। ऑफिस वियर से लेकर डेली वियर और किसी को गिफ्ट करने के लिए ये डिजाइन खूब पसंद किए जाते हैं।
पिंक कुंदन वर्क आर्टिफिशियल मंगलसूत्र की ये खूबसूरत डिजाइन साउथ इंडियन पैटर्न से इंस्पायर्ड है। इस तरह की डिजाइन मार्केट में जूलरी शॉप या फिर ऑनलाइन पोर्टल पर मिल जाएगी। आर्टिफिशियल स्टाइल में इस तरह के कुंदन मोती वाले मंगलसूत्र मिनिमल और स्टाइलिश लगते हैं। पिंक और ग्रीन कुंदन के साथ ये डिजाइन लॉन्ग और शॉर्ट बीड्स के साथ सुंदर लगते हैं।
बेनटेक्स गोल्डन मंगलसूत्र की ये डिजाइन हूबहू गोल्ड की तरह दिखती है। आर्टिफिशियल मंगलसूत्र की ये डिजाइन आपको 250 से 500 रुपये तक मिल जाएगी। गोल्डन मंगलसूत्र की ये डिजाइन आप डेली वियर से लेकर खास इवेंट में पहन स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। बेनटेक्स गोल्डन मंगलसूत्र में हैवी से लेकर हल्के और मिनिमल डिजाइन मिल जाएंगे।
आर्टिफिशियल ढोलकी मंगलसूत्र की ये डिजाइन ज्यादातर झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में पहनी जाती है। वैसे तो ये गोल्ड में बनती है, लेकिन अगर बजट नहीं है तो आप इस तरह आर्टिफिशियल में ले सकती हैं। आर्टिफिशियल ढोलकी स्टाइल में मंगलसूत्र लाल, काले और मल्टी कलर बीड्स के साथ बहुत खूबसूरत लगते हैं।
आर्टिफिशियल मराठी स्टाइल में चंद्रकोर पैटर्न भी काफी पसंद किया जाता है। इस तरह के डिजाइन गोल्ड में 7-10 ग्राम तक में बनते हैं। अगर आपको चंद्रकोर डिजाइन पसंद है और आपके पास बजट नहीं है, तो इस तरह के चंद्रकोर स्टाइल में आर्टिफिशियल मंगलसूत्र ले सकती हैं।
नोट- आर्टिफिशियल मंगलसूत्र के कलर फेड हो सकते हैं, इसकी कोई गारंटी नहीं होती है। महंगे डिजाइन के आर्टिफिशियल जूलरी में पॉलिश और एक साल की वारंटी मिलती है।