ढोलना मंगलसूत्र के ट्रेंडी डिजाइन, 4 ग्राम में हरतालिका तीज पर बीवी को करें खुश

Published : Aug 21, 2025, 07:21 PM IST
Stylish Dholna Mangalsutra design for Hartalika Teej 2025

सार

Beautiful Dholna Mangalsutra Designs for Teej Festival Gift: हरतालिका तीज आने वाला है और अपनी वाइफ को करना चाहते हैं खुश तो दें ढोलना मंगलसूत्र के शानदार डिजाइन। गिफ्ट देख सच में बीवी होगी हैप्पी।

Latest Dholna Mangalsutra Design for Hartalika Teej Gift: बहुत से लोगों को लगता है कि करवा चौथ सुहागिनों का सबसे बड़ा पर्व और व्रत है। लेकिन आपको बता दें कि सुहाग का सबसे पुराना व्रत है हरतालिका तीज जिसके बारे में बहुत से लोगों को अभी भी नहीं पता। धीरे-धीरे लोग सोशल मीडिया के माध्यम से इस व्रत के बारे में जागरूक हो रहे हैं। इसे सबसे पुराना सुहाग का व्रत इसलिए कहा जाता है क्योंकि सबसे पहली बार माता पार्वती ने रखा था। इस व्रत के बाद माता पार्वती का विवाह भगवान शिव से हुआ था। ऐसे में सुहाग के इस महापर्व में महिलाएं पूरे दिन रात निर्जला व्रत रखती हैं। ऐसे में अगर आपकी वाइफ भी हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं, तो उनके इस कठिन व्रत का फल देना तो जरूरी है। आज हम आपकी वाइफ के लिए ढोलना मंगलसूत्र के कुछ शानदार डिजाइन लाए हैं। ये गिफ्ट उनकी सुहाग की निशानी के लिए बहुत बढ़िया है।

ढोलना मंगलसूत्र के शानदार डिजाइन बीवी को गिफ्ट देकर करें सरप्राइज (Dholna Mangalsutra for Hartalika Teej)

साउथ इंडियन ढोलना मंगलसूत्र

साउथ इंडियन ढोलना मंगलसूत्र की ये डिजाइन दिखने में बहुत प्यारी और सुंदर है। इसकी शानदार गुलाबी कुंदन वर्क और ट्रेडिशनल डिजाइन बहुत सुंदर लगती है। इस तरह के डिजाइन एथनिक लुक के लिए परफेक्ट है।

इसे भी पढ़ें- झुमका-बाली से पहनें थोड़ा हटके, इस गणेश चतुर्थी स्टाइल करें कैरी शेप इयररिंग की शानदार डिजाइन

मराठी स्टाइल ढोलकी मंगलसूत्र

मराठी स्टाइल ढोलकी मंगलसूत्र की ये डिजाइन भी ट्रेडिशनल और फैंसी है। छोटी सी ताविज की तरह ये मराठी स्टाइल ढोलकी पेंडेंट काले, लाल और हरे रंग की मोती के साथ गूंथ कर पहनें।

प्लेन ढोलकी मंगलसूत्र

प्लेन ढोलकी मंगलसूत्र की ये डिजाइन आपको कम वेट में मिल जाएगी। इसमें ज्यादा डिजाइन और वर्क नहीं है, आप चाहें तो मीनाकारी और स्टोन का काम ले सकते हैं, जो काफी प्यारी लगेगी। आप चाहें तो बारी काले मोती के तीन चार लेयर कर बीच में गोल्डन माला भी जोड़ सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- नातिन और पोती के बीच न करें फर्क, गणेश चतुर्थी पर गिफ्ट करें मिनिमल ब्रेसलेट

झुलनी वाली मंगलसूत्र

झुलनी वाली मंगलसूत्र की ये डिजाइन भी बहुत प्यारी है। कम वेट में क्यूट डिजाइन चाहिए तो ये रही प्यारी पीस। पेंडेंट में छोटी-छोटी झुलनी या घुंघरू लगी है। बीच में आप नग, मोती और मीनाकारी का काम करवा सकते हैं। ये भी रंग बिरंगे मोती के साथ खूब जचेंगे। 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन