Minimal bracelet design for Natin and Poti: नातिन और पोती को देना चाहती हैं बिना फर्क किए कोई खास गिफ्ट तो आज हम आपके साथ शेयर करेंगे मिनिमल ब्रेसलेट के कुछ ट्रेंडी डिजाइन। ये डिजाइन आपकी छोटी से लेकर बड़ी नातिन और पोती को पसंद आएगी।
Latest Minimal Bracelet Designs For Natin Poti: दादी नानी का प्यार और दुलार बहुत ही नसीब वालों को मिलता है, और जो प्यार हमारी दादी या नानी करती हैं, वो कोई और नहीं कर सकता। ऐसे में अगर आप भी किसी की दादी, नानी हैं या फिर आपकी भी भी नातिन और पोती है, तो उनको ऐसे कराएं स्पेशल फील। प्यार, लाड दुलार और खिलाना पिलाना तो सभी करते हैं, लेकिन अपने जीते-जी दादी-नानी अपने नाती-नातिन और पोते-पोतियों को एक खास गिफ्ट जरूर देती हैं, जो बच्चों के लिए बहुत खास और स्पेशल होता है। अगर आप भी अपने लाडली नातिन और पोती को बिना फर्क किे कोई खास गिफ्ट देना चाहती हैं, तो चलिए आज हम आपके लिए कुछ लाए हैं। आज हम आपकी प्यारी-प्यारी नातिन और पोती के लिए ब्रेसलेट के कुछ बेहतरीन डिजाइन लाए हैं, जो उन्हें खूब पसंद आएंगे और पहनने पर जचेंगे भी खूब।
नातिन और पोती के लिए ब्रेसलेट के फैंसी डिजाइन (Minimal Bracelet Design For Gifting Purpose)

लीफ स्टाइल मिनिमल एडजस्टेबल ब्रेसलेट
लीफ स्टाइल मिनिमल ब्रेसलेट की ये डिजाइन आजकल काफी पसंद की जा रही है, इस तरह के डिजाइन हर लुक और आउटफिट के साथ स्टाइलिश और क्लासी लगते हैं। काफी कम वेट के साथ ये ब्रेसलेट बनकर रेडी हो जाएगी और पहनने पर हाथों की सुंदरता और शोभा भी बढ़ाएगी।
मिनी चेन और पेंडेंट ब्रेसलेट फॉर बेबी गर्ल

अगर आपकी नातिन या पोती काफी छोटी है, तो उसके लिए भी हमारे पास कुछ है। आप अपनी छोटी सी नातिन या पोती के लिए इस तरह के मिनी चेन स्टाइल ब्रेसलेट या फिट पेंडेंट वाली ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकती हैं। ये भी आपको एक तोले के कम वेट में मिल जाएगी।
इसे बी पढ़ें- मेकअप भी लगेगा फीका, त्योहारों में सूट-साड़ी संग पहनें शिवांगी जोशी से आर्टिफिशियल इयररिंग
लूज चेन स्टाइल मिनिमल ब्रेसलेट

लीज चेन वाली मिनिमल ब्रेसलेट आपकी टीनेज नातिन और पोती के लिए शानदार डिजाइन है। इसे वो ऑफिस, कॉलेज या फिर किसी इवेंट या फेस्टिवल में स्टाइल से कैरी कर सकती हैं।
कड़ा स्टाइल ब्रेसलेट विथ पेंडेंट वर्क

कड़ा स्टाइल ब्रेसलेट में आपको दो-तीन डिजाइन मिल जाएंगे। आप इसे एडजस्टेबल स्टाइल में भी बना सकती हैं, जो कि पहनने पर बहुत शानदार और एलिगेंट लगेग।
इसे भी पढ़ें- घर आई भांजी को यूं ही न जाने दें, गिफ्ट करें गोल्ड बैंगल के फैंसी डिजाइन
