Best Artificial Earrings Inspired By Shivangi Joshi: फेस्टिवल में ट्रेंडी कपड़े और मेकअप ही नहीं जूलरी भी बहुत जरूरी है। ऐसे में आप सिंपल जूलरी के बजाए पहनें शिवांगी जोशी से इंस्पायर्ड आर्टिफिशियल इयररिंग के फैंसी डिजाइन।
Shivangi Joshi Inspired Artificial Earring Designs: फेस्टिवल का सीजन आने वाला है आप ऐसे में लड़कियों ने अपनी शॉपिंग और तैयारी शुरु कर दी है। आने वाले फेस्टिवल में लड़कियां ट्रेंडी आउटफिट्स से लेकर मेकअप तक, हर कुछ पहले से ही तय करके रखेंगी, लेकिन परफेक्ट फेस्टिव लुक के लिए सिर्फ मेकअप और आउटफिट ही काफी नहीं है। इसलिए आपके फेस्टिवल लुक को कंप्लीट करने के लिए आज हम आपके लिए शिवांगी जोशी से इंस्पायर्ड इयररिंग के कुछ लेटेस्ट और फैंसी डिजाइन लेकर आए हैं। ये सभी इयररिंग फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट और शानदार है, इसे आप चाहें तो त्योहारों के अलावा आने वाले शादियों के सीजन में भी कैरी कर सकती हैं। शिवांगी जोशी की खूबसूरती न सिर्फ उनके आउटफिट और मेकअप से है, बल्कि उनके इंस्पायर्ड हैवी जूलरी सोशल मीडिया और फैंस के लिए पहली पसंद है।
शिवांगी जोशी से इंस्पायर्ड इयररिंग के 4 फैंसी डिजाइन (Shivangi Joshi Inspired Earring Design)

4 महल की झुमका डिजाइन
4 महल की ये हैवी खूबसूरत झुमका डैंगलर स्टाइल में आपको मिल जाएगी। हैवी और बड़ी होने के कारण आप इसे 800-1000 रुपये के अंदर ले सकती हैं। ये डिजाइन आपके आउटफिट को हैवी और क्लासी लुक देगी।
इसे भी पढ़ें- घर आई भांजी को यूं ही न जाने दें, गिफ्ट करें गोल्ड बैंगल के फैंसी डिजाइन
हैवी और बड़ा चांदबाली

चांदाबाली का ट्रेंड आजकल काफी ज्यादा है, आप अपने हैवी सूट, साड़ी, लहंगे और शरारा के लिए इस तरह के बड़े और हैवी चांदबाली ले सकती हैं। दिखने में ये स्टाइलिश पीस आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगी।
मीनाकारी इयररिंग

सोशल मीडिया में आजकल लोग मीनाकारी इयररिंग को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं, आप चाहें तो सोशल मीडिया के ट्रेंड को फॉलो करते हुए मीनाकारी इयररिंग के इस लेटेस्ट डिजाइन को आने वाले गणेश चतुर्थी, नवरात्रि और दिवाली दशहरा के लिए ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- हरतालिका तीज पर गिफ्ट का कन्फ्यूजन दूर! आधे तोले में बीवी को दें हैवी टॉप्स
पासा स्टाइल कुंदन और स्टोन वर्क इयररिंग

पासा कहें या बड़े साइज की कोल स्टड या टॉप्स इयररिंग सभी नाम इसके परफेक्ट है। आप इस तरह के हैवी और एलिगेंट पीस को सिल्क, बनारसी साड़ी के साथ पेयर कर सकते हैं। कुंदन और चमकदार स्टोन का काम इसे बेहद यूनिक और खूबसूरत बना रहा है। दिखने में इस तरह के इयररिंग चहरे पर खूब जचते हैं।
