Simple Gold Bangle Designs for Bhanji: घर पर आई है भांजी तो इस त्योहारों के सीजन में गिफ्ट करें सोने के खूबसूरत कंगन, देखने में सुंदर पहनने में स्टाइलिश। देखें चार खूबसूरत डिजाइन।

Latest Gold Bangle Designs For Bhanji: सोने के दाम भले ही कितना भी बढ़ जाए, लेकिन सोने के गहने खरीदने वालों की संख्या कभी खत्म नहीं होगी। भारतीय संस्कृति में भांजी या भगिनी को ब्राह्मण से बड़ा माना गया है। घर में बहन के बच्चे का आना बहुत शुभ माना जाता है और उनके आने, मान-सम्मान करने से तरक्की और खुशहाली बढ़ती है। इसलिए आज भी घरों में जब बहन के बच्चे आते हैं, तो उन्हें खूब खिलाया, पिलाया, पहनाया और गिफ्ट दिया जाता है। ऐसे में अगर आने वाले इन त्योहारों में आपके घर भी आपकी भांजी आने वाली है, तो इस बार उन्हें खाली हाथ न जाने दें। आप उन्हें इस बार सोने के पतले-पतले कंगन गिफ्ट कर खुश करें।

भांजी के लिए सोने के कंगन के शानदार डिजाइन (Gold Bangle Design For Bhanji Gift)

रोज गोल्ड एडी वर्क कंगन

रोज गोल्ड में कंगन की ये सिंपल डिजाइन देखने में बहुत शानदार और प्यारी है। 17 कैरेट में आप इसे कम दाम में बनवा सकते हैं। रोज गोल्ड में ये काफी अलग और स्टाइलिश दिखेगी। खूबसूरत एडी वर्क के साथ ये और ज्यादा चमकदार लगता है।

इसे भी पढ़ें- Gold Sleek Bracelet Designs: कंगन नहीं बहु को दिलाएं स्लीक गोल्ड ब्रेसलेट, पोती के भी आएंगे काम

कड़ी वाली ट्रेडिशनल बैंगल्स

कड़ी वाली ट्रेडिशनल बैंगल की ये खूबसूरत डिजाइन देखने में तो लाजवाब है ही, साथ ही पहनने के बाद एस्थेटिक भी लगता है। ऐठुआ डिजाइन में इस बैंगल को आप एक हाथ में बस ब्रेसलेट की तरह भी पहन सकती हैं। आप चाहें तो इसमें गोल्डन के बजाए एंटीक पॉलिश भी कर सकते हैं।

बर्ड स्टाइल एडजस्टेबल बैंगल कम ब्रेसलेट

बर्ड स्टाइल में ये ब्रेसलेट कम बैंगल बहुत ही सुंदर और आजकल ट्रेंड में है। खूबसूरत कुंदन का काम इसे यूनिक और ट्रेडिशनल लुक दे रहा है। भांजी को गिफ्ट करने के लिए ये ट्रेंडी बर्ड एडजस्टेबल बैंगल कम ब्रेसलेट बहुत पसंद आएगा।

इसे भी पढ़ें- ट्रेडिशनल हेयर क्लिप के 4 ट्रेंडी डिजाइन, बालों में लगाकर बढ़ाएं खूबसूरती

स्टोन वर्क वाली सिंपल बैंगल

स्टोन वर्क में ये सिंपल बैंगल बहुत ही सुंदर और स्टाइलिश है। स्टोन का ये सिंपल काम देखने के साथ-साथ पहनने में भी बहुत प्यार पीस है। गोल्ड के इस पतले-पतले बैंगल में आप सिंगल या फिर मल्टीकलर स्टोन का काम ले सकते हैं। पहनने में लाइटवेट ये बैंगल हर किसी को पसंद आएगी।