ना सोना, ना चांदी! सेफ्टीपिन से बनाएं DIY कोरियन ईयररिंग, जिसे देख हर लड़की करेगी कॉपी

Published : Jul 07, 2025, 07:57 PM IST
Easy Korean earring design with safety pin for beginners

सार

कोरियन जूलरी का ट्रेंड ज़ोरों पर है! सेफ्टी पिन से आसानी से घर पर ही बनाएं स्टाइलिश ईयररिंग्स। मिनिमल से लेकर हूप स्टाइल तक, कई डिज़ाइन्स देखें।

के-पॉप, के-ड्रामा और के-फैशन एंड ब्यूटी सीक्रेट्स को हर कोई पसंद कर रहा है, जेन जी से लेकर टीनेज और मीनेलियल तक इस कोरियन फैशन की दीवानी हो चुकी है। सादी, सिंपल और मिनिमल लुक के लिए हर कोई इनके स्टाइल और फैशन को कॉपी कर रहे हैं। ऐसे में हम आपके लिए कोरियन जूलरी का एक खास डिजाइ लाए हैं, जिसे आप फ्री में बहुत कम मेहनत और वक्त बर्बाद किए झटपट तैयार कर सकती हैं। आपके लिए हम सेफ्टी पिन इयररिंग के कुछ खास डिजाइन लाए हैं, जिसे कोरियन गर्ल्स काफी पसंद करती हैं, तो चलिए बिना एक मिनट बर्बाद किए देखते हैं, सेफ्टी पिन की इस खूबसूरत इयररिंग्स की डिजाइन को जो आपके कानों को देगी गर्लिश और स्टाइलिश लुक।

सेफ्टी पिन इयररिंग्स के ट्रेंडी डिजाइन (DIY Safety Pin Earring design)

बीड्स सेफ्टी पिन इयररिंग्स

बीड्स सेफ्टी पिन इयररिंग्स बनाना बहुत आसान है और आप इसे फ्री में भी बना सकती हैं, इसके लिए आपको चाहिए कुछ रंग बिरंगी या फिर एक रंग की माला। इसे ओपन होने वाले पार्ट में घुसाएं और वायर या ग्लू से लॉक करें और कानों में पहनें।

हूप स्टाइल सेफ्टी पिन इयररिंग

हूप स्टाइल ये सेफ्टी पिन इयररिंग भी काफी स्टाइलिश है, इसे आप मार्केट से ले सकते हैं, या फिर आप अपने नॉर्मल सेफ्टी पिन को बेंड कर हूप बना सकते हैं, ये भी आपके वेस्टर्न आउटफिट के साथ कमाल लगेगा।

हार्ट शेप एंड स्टोन वर्क सेफ्टी पिन इयररिंग

हार्ट शेप में स्टोन के काम के साथ सेफ्टी पिन इयररिंग की ये डिजाइन भी बहुत शानदार है, इसे भी आप खूबसूरत स्टोन से सजाकर घर पर ही बना सकते हैं, इसके अलावा दूसरे हार्ट शेप  इयररिंग को आप मार्केट या ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

पर्ल सेफ्टी पिन इयररिंग्स

पर्ल के काम के साथ सेफ्टी पिन की ये डिजाइन बहुत शानदार है और ये आपके कानों को मिनिमल और स्टाइलिश लुक देगा। इस तरह के इयररिंग कानों की शोभा बढ़ाते हैं, और पर्ल के काम वाले ये इयररिंग आजकल ट्रेंड में भी है। खास बात ये है कि आप इस कुछ मोतियों के दाने की मदद से घर पर ही बना सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

3K में खरीदें Gold Plated Chain, गुम या चोरी होने का भी नहीं रहेगा डर
शादी में देने के लिए चुनें 10K में पायल, खरीदें एक से बढ़कर एक डिजाइन