सावन में सिर्फ हरी कांच की चूड़ियां ही नहीं, पहनें मीनाकारी बैंगल के खूबसूरत डिजाइन

Published : Jul 07, 2025, 07:36 PM IST
New Meenakari kada bangle designs for Sawan look

सार

सावन में हरी चूड़ियों के साथ मीनाकारी बैंगल का ट्रेंड। हाथी मुंह डिज़ाइन, रजवाड़ी स्टाइल और मल्टीकलर कुंदन वर्क जैसे कई विकल्प। रॉयल लुक के लिए बेस्ट!

11 तारीख से सावन का महीना शुरू होने वाला है, हरियाली, खुशियां और साज-श्रृंगार का ये मौसम हर किसी को पसंद आता है। सावन की बौछार के साथ महिलाओं के लिए ये महीना बहुत खास और खुशियों से भरपूर होता है। सावन में न सिर्फ भगवान शिव की पूजा होती है बल्कि सुहागन महिलाओं के लिए ये पूरा महीना किसी बड़े त्यौहार से कम नहीं है। पूरे सावन भर महिलाएं भोलेनाथ और मां पार्वती की पूजा-आराधना करती हैं और सावन की हरियाली में अपनी सखी-सहेलियों के साथ खुशियां बांटती हैं। सावन में हर महिला अपने हाथों में हरे रंग की खूबसूरत चूड़ियां पहनती हैं, और हाथों को खूब प्यार से सजाती हैं। ऐसे में अगर आप भी हरी चूड़ियां पहने वाली हैं, तो सिंपल कंगन नहीं इस बार रॉयल लुक के लिए हरी चूड़ियों को सजाएं मीनाकारी बैंगल के रॉयल और क्लासी बैंगल से।

सावन के लिए मीनाकारी बैंगल के डिजाइन (Meenakari Bangle Design For Sawan Green chudi)

हाथी मुँह स्टाइल मीनाकारी कड़ा

हाथी मुंह वाला कंगन लोगों के बीच काफी मशहूर है, ये आज से नहीं सालों से महिलाओं के हाथों की शोभा को बढ़ा रही है। सावन का खास महीना आ ही गया है, तो इस बार हाथों में हरी चूड़ियों के साथ इस हाथी मुंह वाले मीनाकारी कंगन को भी ट्राई कर सकती हैं।

रजवाड़ी स्टाइल मीनाकारी बैंगल

रजवाड़ी स्टाइल मीनाकारी बैंगल हाल-फिलहाल के कुछ सालों में काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ है, और लोगों के हाथों पर भी खूब सजा है। इसके डिजाइन, और पैटर्न राजपूती महिलाएं काफी पसंद करती हैं। इसमें आपको ग्रीन, रेड और रेड-ग्रीन के कॉम्बो के साथ और भी कई रंग मिल जाएंगे।

रेड-ग्रीन मीनाकारी बैंगल

रेड ग्रीन कलर के खूबसूरत सेट में मीनाकारी बैंगल की ये डिजाइन नई है, जिसे आप हरी चूड़ी के साथ सेट कर चूड़ी को रॉयल लुक दे सकती हैं। लाल और हरी रंग में ये चूड़ी शिफॉन की साड़ी के साथ कमाल लगेगी।

मल्टीकलर कुंदन मीनाकारी बैंगल

मल्टी कलर में कुंदन स्टोन के साथ इस तरह के मीनाकारी बैंगल आपको एक नहीं बल्कि कई सारी रंगों की चूड़ियों के साथ सेट करने का ऑप्शन देती है। सावन ही नहीं इसे आगे के फंक्शन ले लिए ले सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हल्का दाम लेकिन भारी काम! गोल्ड स्टड अब 1 ग्राम में नातिन को दिलाएं
Gold Chain: सोने वाला फील 700रू में, 1 ग्राम लेडीज चेन डिजाइन