
सावन के मौके पर अगर आप भी अपने एथनिक लुक के साथ कलरफुल हार पहनना चाहती हैं तो गोल्डन के बजाय मीनाकारी नेकलेस का चुनाव करें। आप चाहे तो गोल्डन नेकलेस में भी मीनाकारी वर्क चुन सकती हैं लेकिन यह आपको बहुत महंगे पड़ेंगे। आइए जानते हैं ऐसे कुछ आर्टिफिशियल हार के बारे में जिनका मीनाकारी वर्क इन्हें बेहद खूबसूरत बना देता है।
अगर आप अपनी ड्रेस या लुक के हिसाब से मीनाकारी हार खरीदना चाहती हैं तो रंग का जरूर ध्यान दें। ब्लू कलर की ड्रेस के साथ आप ब्लू कलर का कुंदन पोल्की वर्क और मोती वर्क नेकलेस खरीद सकती हैं। इसके साथ आपको सेट के इयररिंग्स और मांगटीका भी मिल जाएगा। ऐसे नेकलेस आपको एक से डेढ़ हजार रुपए के अंदर की कीमत में मिल जाएंगे। आप सावन के खास मौके पर नीली साड़ी के साथ ऐसे नेकलेस पहन सज सकती हैं।
बॉल लटकन वाले नेकलेस में गोल्ड प्लेटेड वर्क है और साथ में कुंदन के साथ ही मीनाकारी वर्क किया गया है। आप ऐसे नेकलेस को किसी भी कलर की साड़ी या फिर लहंगे के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं। नेकलेस में मोतियों का वर्क भी है जो इस खास बना रहा है। कानों में मैचिंग इयररिंग्स और हार आपके सिंपल से लुक को भी खास बना देंगे। मीनाकारी नेकलेस आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे। आप कम या ज्यादा कीमत पर अपनी पसंद के नेकलेस चुन सकती है। इस बार के सावन को गोल्ड नहीं मीनाकारी नेकले पहन खास बनाएं और सभी सखियों और परिवार के सदस्यों से तारीफे पाएं।
अगर हल्के मीनाकारी वर्क के साथ आप मोतियों का हार पहनना चाहती हैं तो उसमें भी आपको लेटेस्ट डिजाइन मिल जाएंगे। मीनाकारी किस रंग की चुनें? यह आप खुद तय करें। आपको लाल, हरे, नीले से लगाकर पीले रंग की मीनाकारी में सुंदर नेकलेस मिल जाएंगे। नेकलेस की कीमत 1000 से ₹3000 के अंदर होंगी। आप चाहे तो मोतियों वाली साड़ी के साथ भी ऐसा नेकलेस पेयर कर सकती हैं।
सावन में मयूरनी जैसी खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो मयूर डिजाइन वाले नेकलेस भी आप खरीद सकते हैं। आपको मीनाकारी वर्क मिल जाएगा। आप ग्रीन और ब्लू साड़ी के साथ ऐसे नेकलेस मैच कर सकती हैं।