Shakha Pola Bangle Design: बंगाली ट्रेडिशन को दें फैशनेबल टच! सावन में पहनें ये स्टनिंग शाखा-पोला बांग्ल्स

Published : Jul 06, 2025, 09:31 PM IST
Stylish white and red Shakha Pola bangle set for monsoon festivals

सार

सावन में हरी चूड़ियों के साथ शाखा पोला बैंगल का कॉम्बिनेशन आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ा देगा। हाथी मुंह डिज़ाइन से लेकर गोल्ड प्लेटेड तक, कई खूबसूरत डिज़ाइन उपलब्ध हैं। नवविवाहित महिलाओं के लिए भी विशेष सेट।

शाखा-पोला बैंगल बंगाल के पारंपरिक गहनों में से एक है। शंख से बने इस चूड़ी को बंगाल में सौभाग्य, धार्मिक और पारंपरिक दृष्टि से बहुत अहम माना जाता है। सावन का खास महीना 11 जुलाई से शुरू होगा और इस महीने में अगर आपको चाहिए सौभाग्य और सुंदरता एक साथ तो हरी चूड़ियों के साथ पहनें सफेद रंग की शंख की चूड़ियां, जिसे शाखा पोला भी कहा जाता है। आज हम आपके लिए शाखा पोलो की ऐसी खूबसूरत डिजाइन लाए हैं, जो आपके कलाई को खूबसूरत बनाएगी। हरे और सफेद का कॉम्बो बेहद खूबसूरत लगेगा और आपके सावन की सुंदरता को बढ़ाएगी। तो चलिए बिना देर किए देख लेते हैं शाखा पोला बैंगल की खूबसूरत डिजाइन। आप इसे डार्क ग्रीन कंगन के साथ सेट करें और बटोरें तारीफें।

सावन के लिए शाखा पोला कंगन की लेटेस्ट डिजाइन (Shakha Pola Bangle Design)

हाथी मुंह शाखा पोला कड़ा

हाथी मुंह शाखा पोला कंगन की ये डिजाइन दिखने में ही नहीं पहनने के बाद कलाई को रॉयल और क्लासी लुक देगी। हाई मुंह वाले इस शाखा पोला में गोल्ड का काम भी करवा सकते हैं और इसे सावन में हरी चूड़ी के साथ सेट कर सकते हैं।

गोल्ड प्लेटेड शाखा पोला कंगन

गोल्ड प्लेटेड शाखा पोला का ये डिजाइन आपको आर्टिफिशियल पैटर्न में भी मिल जाएगा। गोल्ड प्लेटेड के काम के साथ इस तरह की शाखा पोला बैंगल पतले से लेकर चौड़े तक कई पैटर्न में मिल जाएगी। इसे भी आप लाल और हरी रंग की चूड़ी के साथ बीच-बीच में सेट कर सकते हैं।

चौड़े पैटर्न में शाखा पोला कंगन

चौड़े पैटर्न में इस तरह की शाखा पोला बैंगल काफी पसंद की जाती है, ऑफिस वर्किंग वुमन इस तरह के शाखा पोला बैंगल को अपने हाथ में दो-चार हरी चूड़ी के साथ सेट कर पहन सकते हैं। ये आपके कलाई को भरा हुआ लुक देगा और ऑफिस के लिए भी बढ़िया है।

3 सेट वाली शाखा पोला चूड़ी

नई दुल्हन हैं, तो इस तरह की शाखा पोला बैंगल सेट आपकी हरियाली तीज और सावन के लिए बहुत खास है। इस तरह के सेट हरी और लाल चूड़ी के साथ मैच हो सकती है। आप चाहें तो गोल्ड प्लेटेड पैटर्न में भी इस तरह के सेट वाली चूड़ी ले सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gold Rate Today: टॉप 10 शहरों में सोने का भाव, इस सिटी में मिल रहा सबसे सस्ता सोना
Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स