Silver Payal for Hariyali Teej 2025: तीज पूजा छोड़ सखियां निहारेंगी पैर, पहनें मीना पायल की 5 डिजाइन

Published : Jul 07, 2025, 12:38 PM IST
Silver Meena Sterling Anklet Designs for Hariyali Teej 2025

सार

Meena Payal Designs for Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर खूबसूरत मीनाकारी पायल से अपने सोलह श्रृंगार को पूरा करें। ये डिजाइन आपके पैरों की शोभा बढ़ाएंगे और त्योहार की रौनक में चार चांद लगा देंगे।

हरियाली तीज(Hariyali Teej 2025) का त्योहार महिलाओं के लिए सोलह सिंगार का प्रतीक होता है। हरे रंग की चूड़ियां, मेहंदी, झूले और ट्रेडिशनल एथनिक वियर के साथ पायल (Payal Designs) भी सजने-संवरने का अहम हिस्सा है। खासकर मीना वर्क वाली सिल्वर पायल, जो आपके पैरों को शाही टच देती हैं। यहां हम बता रहे हैं 5 बेस्ट मीना सिल्वर पायल डिजाइंस, जिन्हें पहनकर आपकी तीज पूजा की तैयारी कंप्लीट हो जाएगी और आपकी सहेलियां भी आपके पैरों को देखकर तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगी।

1. रेड-ग्रीन मीना स्टोन पायल डिजाइन (Red-Green Meena Stone Payal Design)

इन पायल में रेड और ग्रीन मीना स्टोन का कॉम्बिनेशन होता है। पायल का बेस सिल्वर रहता है, जिसमें intricate carving और मीना वर्क एंबेड होते हैं। हरियाली तीज पर रेड और ग्रीन का कॉम्बिनेशन ट्रेडिशनल और धार्मिक माना जाता है। यह पायल आपकी ग्रीन साड़ी या सूट के साथ परफेक्ट मैच करेगी। इस पायल को सिंपल सिल्वर टो रिंग और ग्रीन नेल पेंट के साथ पहनें, लुक रॉयल लगेगा।

2. मल्टीकलर मीना पायल विद घुंघरू डिजाइन 

इन पायल में मल्टीकलप मीनाकारी वर्क होता है जैसे पिंक, ग्रीन, ब्लू, रेड के शेड्स के साथ छोटे-छोटे सिल्वर घुंघरू रहते हैं। अगर आपका तीज लुक बहुत सटल है, तो यह पायल आपके लुक में necessary pop of color जोड़ेगी। इसे आप एंकल लेंथ प्लाजो या घेरदार सूट के साथ पहनें ताकि पायल पूरी तरह दिखे।

3. हरे मीना बीड्स वाली एंटीक पायल डिजाइन (Meena Beads Antique Payal Design)

यह एंटीक फिनिश वाली पायल होती है जिसमें हरे मीना बीड्स लटकते हैं। बीच-बीच में oxidised silver motif भी लगे रहते हैं। हरियाली तीज पर ग्रीन बीड्स वाली पायल आपके ट्रेडिशनल ग्रीन आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच होगी। इसे बिना घुंघरू के पहनें, ताकि पूजा के समय आवाज कम हो और फिर भी एलिगेंस बनी रहे।

4. फ्लोरल मीना वर्क पायल डिजाइन (Trendy Anklet Payal Designs)

इस पायल में फ्लोवर मोटफ्स पर मीना वर्क होता है। ज्यादातर डिजाइंस में पिंक और येलो इनेमल भरा होता है, जो फेस्टिव फील देता है। फ्लोरल डिजाइन हर ऐड ग्रुप को सूट करता है। यह पायल यंग ब्राइड और मैच्योर लेडीज दोनों पर खूबसूरत लगती है। आप इन फ्लोरल पायल को floral print suit या lehenga के साथ पहनें, मैचिंग लुक क्लाली लगेगा।

5. ट्रेडिशनल राजस्थानी मीना पायल डिजाइन 

यह heavy rajwadi design वाली पायल होती है जिसमें फुल मीनाकारी वर्क, मिनिएचर मोटिफ्स और बड़े घुंघरू होते हैं। अगर तीज पर आप रॉयल ब्राइडल वाइब चाहती हैं, तो राजस्थानी मीना पायल बेस्ट रहेगी। इस पायल को जब बांधनी और लहरिया साड़ी के साथ पहनेंगी तो सब आपको देखते रह जाएंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

22-24 कैरेट छोड़िए, बिटिया के लिए बेस्ट है ये ट्रेंडी 9KT गोल्ड ज्वेलरी
विंटर वेडिंग में पहनें ये Christmas-Inspired Gold Sets, पलट-पलट कर देखेंगे लोग