Dori Payal: धागे की डबल मजबूती देंगी सिल्वर डोरी पायल डिजाइन

Published : Dec 04, 2025, 03:15 PM IST
Silver Black Thread Dori Payal Design

सार

Silver Payal Designs: नई पायल डिजाइन खरीदने की सोच रही हैं तो इस बार स्टोन-मिरर से हटकर काले धागों पर देखें डोरी पायल, जो सालों साल खराब नहीं होगी और नजर बट्टू का भी काम करेगी। 

पायल के बिना सुहागिन महिलाओं का श्रृंगार और फैशन दोनों अधूरा रहता है। शादी के बाद सबसे पहली नजर पैरों पर जाती है। आजकल स्टोन से मीनाकारी तक Silver Anklet की ढेरों डिजाइन बजट और वैरायटी के अकॉर्डिंग मिल जाएंगी, लेकिन आप भी एक सा पैटर्न पहनकर बोर चुकी हैं तो चांदी की पायल की बजाय देखें काले धागों पर बनी ट्रेडिशनल डिजाइन, जो यूनिक लगने के साथ महफिल में सबसे अलग दिखेगी। साथ ही बजट में फिट बैठगी। यहां चेक करें 1000-1500रु की रेंज में आने वाली ऐसी एंकलेट, जो हर आउटफिट को मैचिंग लुक देने के साथ टीमअप की जा सकती है। 

काली डोरी कड़ा पायल

2025 में कड़ा पायल का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। एक तो ये गिरने-खोने की टेंशन से मुक्त करती है। इसे मोती, ट्राइब, ऑक्सीडाइज्ड से लेकर वैरायटी में खरीद सकते हैं। आप भी फैशन के साथ ट्रेडिशन का तड़का लगाना चाहती हैं तो चांदी की चेन पर नहीं काले धागों पर डोरी पायल चुनें। इसे स्टैंडर्ड लेयरिंग और उभरे हुए डॉट्स संग फ्लोरल स्पेयर नग पर बनाया गया है, जोकि खूबसूरत लग रहे हैं। ये डेली वियर के लिए परफेक्ट च्वाइस है।बाजार और ऑनलाइन 700-1000रु में ये मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें- Bangles Designs 2025: पोल्की से लेकर पचेली तक साल 2025 में छाए रहें ये 8 बैंगल्स डिजाइंस

डोरी पायल डिजाइन

सिल्वर फैशन में ग्लैम टच देते हुए मैरिड वुमन काले धागों पर आने वाली डोरी पायल को विकल्प बनाएं। यहां सिल्वर एंटीक लॉकेट, सिल्वर स्टोन बीड्स और धागों का काम है, जो स्टैप एडजेस्टेबल हुक के साथ आती है। साथ में Evil Eye लगी हुई है। ये डिजाइन बोल्ड और पारंपरिक डिजाइन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। आप इसे नजर से बचने और फैशन फ्लॉन्ट करने के लिए कैरी करें।

सिंपल डोरी पायल डिजाइन

चांदी के मोती और काले धागों पर आने वाली ये फ्लोरल डिजाइन हर ओकेजन पर चार्म लुक देगी। इसे डैंगल्स शेप लटकन और स्क्रेटेटड डेलीकेट डिजाइन स्पेशल बना रही है। ये भी एडजेस्टेबल कॉटन थ्रेड एंकलेट है, जो फंकी और कैजुअल लुक के लिए बेस्ट है। सुनार के यहां से 500-1000रु तक इसे खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Nose Pin Designs: सिंपल पर क्लासी, हर दिन पहनने लायक 5 यूनिक नोजपिन डिजाइन

925 सिल्वर एंकलेट

यदि आप कॉलेज या ऑफिस जाती हैं जो ज्यादा भड़कीली डिजाइन की बजाय लटकन वाली ब्लैक डोरी पायल पहनें। यहां पर अलग-अलग तीन तरह के डिजाइन हैं, जिन्हें छोटे-छोटे ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर स्टोन से अटैच किया गया है। मिनिमम लेकिन फैंसी लुक के लिए ये अच्छी च्वाइस बन सकती हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सिल्वर पर सोने का पानी, 5K में बनवाएं माधुरी दीक्षित जैसी 6 इयररिंग्स
Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट