Earring Designs: स्टड-हूप का छोड़े चक्कर ! फ्लोरल ईयरकफ इयररिंग्स पहन दिखें क्वीन

Published : Sep 28, 2025, 10:45 AM IST
earrings designs

सार

Earcuffs Earring Designs: दशहरा और दीवाली पर अगर बजट फ्रेंडली और स्टाइलिश ज्वेलरी चाहिए तो फ्लोरल ईयरकफ इयररिंग्स चुनें। यहां देखें मिनिमल, ट्रेडिशनल और रॉयल डिज़ाइन जो हर आउटफिट के साथ परफेक्ट लगेंगे और आपको क्वीन जैसा लुक देंगे।

दशहरा से लेकर दीवाली जैसे फेस्टिवल अगले महीने है। ऐसे में इस बार त्योहारों पर खर्च करने का ज्यादा बजट नहीं है या फिर आप कम पैसों में काम चलाना चाहती हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। अब आउटफिट महंगा हो या भारी लेकिन जब तक मैचिंग ज्वेलरी न हो तब तक बात नहीं बनती है। अब हर ड्रेस के साथ मैचिंग ज्वेलरी खरीदना महंगा पड़ सकता है, ऐसे में यहां देखें फ्लोरल Earcuff Earrings के लेटेस्ट डिजाइन, जिन्हें पहनकर आप रानी-महारानी से कम तो बिल्कुल भी नहीं लगने वाली हैं।

मिनिमल फ्लोरल इयररिंग्स

जो महिलाएं ज्यादा भारी या भड़कीले इयररिंग्स पहनना पसंद नहीं करती हैं, उनके लिए ये बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। खास बात है कि ये बजट फ्रेंडली होने के साथ हर ड्रेस के साथ मैच कर जाएगा। आप इसे कैरी कर रही हैं तो नेकपीस को मिनिमल रखने की कोशिश करें, वरना लुक खराब हो सकता है। नजदीकी बाजार और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर ऐसे सिंपल इयररिंग्स 200 रुपए के अंदर खरीदे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-  Daughter’s Day पर लाडो को दें 10gm गोल्ड चेन का तोहफा, हर मौके पर बढ़ाएगी रौनक

इयर कफ इयररिंग्स

साड़ी-लहंगा हो या फिर कोई भी ट्रेडिशनल आउटफिट, आप रॉयल लुक चाहती हैं तो क्लोसेट में इयरकफ इयररिंग्स को जरूर शामिल करें। ये आजकल फैशन स्टेटमेंट बने हुए है। एक तो ये दिखने में भड़कीले लगते हैं और पूरा कान कवर करते हैं। अगर आप महफिल में सबसे अलग और बिंदास लगना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। आप नवरात्रि पर गरबा खेले या डांडिया ये इयररिंग्स परेशान भी नहीं करेंगे और लुक भी बेहिसाब देंगे।

ये भी पढ़ें- Oxidised Necklace-Earring Set: ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस-ईयररिंग सेट, 500 में पाएं हेरिटेज स्टाइल

ट्रेडिशनल ईयर कफ

जो वुमन हैवी इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो उनके पास इस तरह के ट्रेडिशनल ईयर कफ भी होना चाहिए। हालांकि अगर आपका चेहरा छोटा है या पतला है तो इसे पहनने से बचें। गोल और ओवल फेस पर ऐसी मयूर और फ्लोरल डिजाइन वाले इयररिंग्स कमाल का लुक देंगे। नजदीकी बाजार से आप 300-350 रुपए तक मिलती-जुलती डिजाइन खरीद सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सिल्वर पर सोने का पानी, 5K में बनवाएं माधुरी दीक्षित जैसी 6 इयररिंग्स
Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट