करवा चौथ में सोना चांदी नहीं, चुनें टीवी की किंजल सी 4 फैंसी ज्वेलरी डिजाइन

Published : Sep 27, 2025, 03:22 PM IST
 फैंसी ज्वेलरी डिजाइन

सार

TV Kinjal aka Nidhi Shah jewellery: करवा चौथ पर सोने-चांदी की बजाय फैंसी ज्वेलरी से अपना लुक खास बनाएं। कुंदन चोकर, पर्ल नेकलेस और स्टेटमेंट इयररिंग्स आपके ट्रेडिशनल आउटफिट को और भी स्टाइलिश बना देंगे। निधि शाह के ज्वेलरी लुक से लें इंस्पिरेशन।

Karwa Chauth Jewellery: करवा चौथ के दिन आप सोने चांदी की ज्वेलरी पहनने से बेहतर है कि फैंसी ज्वेलरी पहनकर सज जाएं। गले के हार से लेकर फैंसी इयररिंग्स आपके ओवरऑल लुक को बदलकर रख देंगी। ऐसी ज्वेलरी आप आसानी से ऑनलाइन कम दाम में खरीद सकती हैं। जानिए टीवी की किंजल यानी निधि शाह के स्टाइलिश ज्वेलरी लुक के बारे में। 

कुंदन चोकर डिजाइन 

निधि शाह ने पर्पल लहंगे के साथ हरे रंग के मोतियों के साथ कुंदन नेकलेस पहना है। ऐसे नेकलेस के साथ मैचिंग हार खूब जमते हैं। आपको ज्वेलरी में नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स आसानी से 1000 रु के अंदर मिल जाएगा। साथ में चाहे तो मैचिंग मांगटीका पहन करवा चौथ में सज सकती है। 

3 लेयर पर्ल नेकलेस

आप गले में मोतियों से सजे खूबसूरत नेकलेस पहन सकती हैं। ऐसे नेकलेस में 2 से 3 लेयर होते हैं जो इसे हैवी लुक देते हैं। आपको ऐसे नेकलेस को वाइब्रेंट कलर की साड़ी के साथ पेयर करना चाहिए। साथ में मोती के इयरिंग्स पहन एलिगेंट लुक पाएं।

साड़ी के साथ पहनें झुमके

आप येलो से लेकर रेड साड़ी में सुंदर झुमके पहन खुद को खूबसूरत दिखा सकती हैं। झुमकों के साथ लाइटवेट चोकर पहन लुक को पूरा करें। आपको झुमके 200 रु के अंदर आसानी से लोकल मार्केट में मिल जाएंगे। 

और पढ़ें: सस्ते झुमके भी लगने लगेंगे सौ टका कीमती, 90% तक Off में खरीदे Heavy Ear Chain

कुंदन इयरिंग्स लगेंगे खूब

कुंदन इयरिंग्स कम दाम में खूब चमक देते हैं। आपको ऐसे इयररिंग्स के साथ कुंदन चोकर पहन करवाचौथ में सजना चाहिए। चाहे तो आप कुंदन के साथ गोल्ड प्लेटेड वर्क भी चुन सकती हैं। 

और पढ़ें: Daughter’s Day पर लाडो को दें 10gm गोल्ड चेन का तोहफा, हर मौके पर बढ़ाएगी रौनक

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सिल्वर पर सोने का पानी, 5K में बनवाएं माधुरी दीक्षित जैसी 6 इयररिंग्स
Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट