सस्ते झुमके भी लगने लगेंगे सौ टका कीमती, 90% तक Off में खरीदे Heavy Ear Chain

Published : Sep 26, 2025, 04:21 PM IST
Heavy Ear Chain

सार

Ear chain design offer: फेस्टिव सीजन में स्टड और झुमकों को हैवी लुक देने के लिए ट्राई करें इयर चेन। ऑनलाइन वेबसाइट्स पर गोल्ड प्लेटेड और बाहुबली झुमका इयर चेन पर मिल रहा है 90% तक का डिस्काउंट। जानें बेस्ट ऑफर और डिजाइन।

Heavy Earchain: कानों में स्टाड हो या फिर झुमका, उन्हें हैवी लुक देने के लिए डिफरेंट डिजाइन की इयर चेन वियर की जा सकती हैं। फेस्टिवल टाइम में ऑनलाइन वेबसाइट हैवी इयर चेन पर 90% से ज्यादा तक की छूट दे रही हैं। अगर अब तक आपने अपने ज्वेलरी बॉक्स में हैवी इयर चेन नहीं रखी हैं, तो आप इन ऑफर्स का फायदा उठा सकती हैं। मोतियों से लगाकर झुमकी डिजाइन तक की इयर चेन आपको कम दाम में मिल जाएंगे। आइए जानते हैं कुछ इयर चेन के डिजाइन और ऑफर्स के बारे में।

Gold-Plated Contemporary Kaanchain Temple Drop Earrings

गोल्ड प्लेटेड इयरचेन में गोडेस लक्ष्मी की डिजाइन इसे खास बना रही है। आप झुमके साथ या स्टड की तरह इस की चेन का इस्तेमाल कर सकती हैं। मिंत्रा में 87% के बाद ये चेन आपको ₹1215 में मिल जाएगी। अगर इयरचेन को सॉफ्ट क्लोथ में संभालकर रखा जाए तो इसे लंबे समय तक चमक के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। ऑफर जानने के लिए क्लिक करें।

Bahubali Traditional Jhumka Jhumki Ear Chain

झुमका छोटा हो या फिर बड़ा, आप अमेजन से बाहुबली साइज की झुमका इयररिंग्स खरीद सकती हैं। -91% ऑफ के बाद ये इयरचेन आपको मात्र ₹367 रु में मिल जाएगी। आप आसानी से इसे स्टड या फिर झुमका के साथ पेयर करके स्टेटमेंट इयररिंग लुक पा सकते हैं। इयरचेन में झुमके की लटकन ही इसे खास बना रही है। आप भी फेस्टिवल के लिए ऐसी इयर चेन जरूर खरीदें। ऑफर जानने के लिए क्लिक करें।

और पढ़ें: Oxidised Jewellery Tips: ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी की शाइन वापस लाएं, 3 सस्ती क्लीनिंग टिप्स

Ear Chain Alloy Jhumki Earring

मोती की लटकन वाली इयर चेन भी अपने ज्वेलरी बॉक्स में जरूर रखें। इसमें आपको आसानी से 2 से 3 लेयर मिल जाएंगे। फ्लिपकार्ट में 44% ऑफ के बाद इयर चेन 386 रुपये में मिल रही है। ऐसी इयर चेन को आप इयररिंग्स के साथ पहन कर त्योहारों में सज सकती हैं। ऑफर जानने के लिए क्लिक करें। 

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइड से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।

और पढ़ें: Oxidised Necklace-Earring Set: ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस-ईयररिंग सेट, 500 में पाएं हेरिटेज स्टाइल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सिल्वर पर सोने का पानी, 5K में बनवाएं माधुरी दीक्षित जैसी 6 इयररिंग्स
Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट