रानी मुखर्जी जैसे एक्सप्रेस करें प्यार, 3 तरह से सजाएं गोल्ड चेन के साथ अपनों का नाम

Published : Sep 24, 2025, 06:07 PM IST
गोल्ड चेन

सार

Minimal Gold Chain Fancy Look: रानी मुखर्जी नेशनल फिल्म अवार्ड में मिनिमल गोल्ड चेन में बेटी अदिरा का नाम लिखवाकर नजर आईं। आप भी अपने बच्चों, पार्टनर या खास लोगों के नाम से कस्टमाइज्ड गोल्ड चेन और नेम पेंडेंट बनवाकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Gold Chain Design: अपनी बेटी अदिरा को मीडिया से दूर रखने वाली रानी मुखर्जी नेशनल फिल्म अवार्ड में बेहद खास अंदाज में नजर आईं। रानी मुखर्जी ने मिनिमल गोल्ड चेन पहनी थी। गोल्ड चेन की खासियत उसकी लेटेस्ट डिजाइन थी। रानी मुखर्जी की गोल्ड चेन में बेटी अदिरा का नाम लिखा हुआ था। अगर आप भी गोल्डन चेन पहन रही हैं, तो रानी मुखर्जी जैसे लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। आईए जानते हैं अपने खास लोगों का नाम कैसे गोल्ड चेन में लिखवाया जा सकता है। आप इसके लिए पेंडेंट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

गोल्डन चेन के साथ चुनें कस्टमाइज्ड नेम पेंडेंट

गोल्डन चेन पहन रही हैं, तो उसमें सिंपल सा पेंडेंट डलवाने से बेहतर है कि आप अपने बेटे या फिर बेटी के नाम का अल्फाबेट कस्टमाइज कराकर पेंडेंट तैयार करवाएं।आप चाहे तो हस्बैंड के नाम का पेंडेंट भी पहन सकती हैं। ऐसे पेंडेंट में अल्फाबेट छोटे या फिर बड़े चुनें। आप चाहे तो पेंडेंट में चमकते हुए सफेद नग का वर्क भी करा सकती हैं। यह दिखने में काफी खूबसूरत लगेंगे।

गोल्डन चेन में अटैच कराएं अल्फाबेट 

सिर्फ गोल्डन चेन के साथ अल्फाबेट लॉकेट ही नहीं बल्कि आप गोल्डन चेन के साथ अल्फाबेट को अटैच भी करा सकती हैं। रानी मुखर्जी की चेन में उनकी बेटी का नाम लिखा हुआ है, जो कि काफी खूबसूरत लग रहा है। आपको ऐसी चेन सुनार से जाकर कस्टमाइज करानी पड़ेगी। अगर नाम छोटा है, तो आप इसे लंबी चेन में भी पहन सकती हैं। वहीं बड़े नाम के लिए आपको छोटी चेन का चयन करना चाहिए, ताकि नाम साफ दिखे।

और पढ़ें: Single Layer Payal Design: सिंगल लेयर पायल डिजाइंस, ट्रेंड में ये 8 सिल्वर डिजाइन

गोल्डन चेन के साथ पिलर बार पेंडेंट

अपने खास के नाम का पेंडेंट पहनना चाहती हैं, जिसमें काफी फैंसी दिखे, तो आपको पिलर बार पेंडेंट पहनना चाहिए। ऐसे पेंडेंट में नाम आसानी से लिखा जा सकता है। इसमें एक नहीं बल्कि चार साइड होते हैं। आप जो चाहे इसमें आसानी से लिखवा सकती हैं। ऐसे पेंडेंट आपके गले की शोभा भी बढ़ाएंगे और आपके प्यार को भी आसानी से एक्सप्रेस कर देंगे।

और पढ़ें: Oxidised Jewellery Tips: ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी की शाइन वापस लाएं, 3 सस्ती क्लीनिंग टिप्स

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सिल्वर पर सोने का पानी, 5K में बनवाएं माधुरी दीक्षित जैसी 6 इयररिंग्स
Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट