DIY oxidised jewellery cleaning: ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी की खूबसूरती तभी तक है जब तक वो शाइनी और क्लीन दिखे। इन 3 हैक्स से आप घर पर ही आसानी से अपनी ज्वेलरी को नया जैसा बना सकती हैं।
ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी आजकल महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर है। खासतौर पर नवरात्रि और गरबा नाइट में इनका खूब क्रेज रहता है। ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस, झुमके और ब्रेसलेट हर ड्रेस के साथ ग्लैम लुक देते हैं। लेकिन इनकी सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि थोड़े समय बाद ये ज्वेलरी खराब होने लगती है, चमक कम हो जाती है और कई बार धूल-मैला जमने लगता है। अगर आप सोच रही हैं कि इन्हें बार-बार ज्वेलरी शॉप पर क्लीनिंग के लिए देना पड़ेगा, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान हैक्स अपनाकर आप घर पर ही अपनी ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को नई जैसी चमकदार बना सकती हैं।
बेकिंग सोडा और नींबू का मैजिक
एक बाउल में 1 चम्मच बेकिंग सोडा लें। उसमें कुछ बूंदें नींबू का रस डालें। इस पेस्ट को टूथब्रश की मदद से ज्वेलरी पर हल्के हाथ से रगड़ें। 2-3 मिनट बाद गुनगुने पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें। इससे ज्वेलरी की जमी गंदगी निकल जाएगी और उसकी शाइन वापस आ जाएगी।
और पढ़ें - सिंगल लेयर पायल डिजाइंस, ट्रेंड में ये 8 सिल्वर डिजाइन

टूथपेस्ट क्लीनिंग ट्रिक
एक सॉफ्ट ब्रश पर सफेद टूथपेस्ट लगाएं। अब इसे ज्वेलरी पर गोल-गोल मोशन में साफ करें। थोड़ी देर बाद पानी से धोकर तुरंत सूखा लें। टूथपेस्ट में मौजूद माइल्ड क्लीनिंग एजेंट ज्वेलरी की ऑक्सीडाइज परत हटाकर उसे नई जैसी चमक देता है।
और पढ़ें - 22KT में चुनें मिनी गोल्ड इयररिंग, कम वजन वाले क्लासी डिजाइंस

एल्युमिनियम फॉइल और बेकिंग सोडा हैक
एक बाउल में एल्युमिनियम फॉइल बिछाएं। उसमें गरम पानी डालें और 1 चम्मच बेकिंग सोडा और नमक मिलाएं। अब अपनी ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी उसमें डालकर 10 मिनट तक रहने दें। निकालकर मुलायम कपड़े से साफ करें। ये हैक ज्वेलरी की गहरी परत तक जमी गंदगी और ऑक्सीडेशन को हटाता है।
