कसावु साड़ी में लगेंगी ब्यूटीफुल, खाली हाथों में पहनें मैचिंग के थ्रेड बैंगल्स

Published : Sep 01, 2025, 03:49 PM IST
Simple elegant thread bangle design for Onam Kasavu saree

सार

Elegant Thread Bangle Design for Onam Kasavu Saree: ओणम आने वाला है और यह मलयालियों के लिए बड़ा त्योहार है। इस त्योहार में लोग खूब खाते-पीते हैं, घर सजाते हैं और खुद भी पारंपरिक अंदाज में सजते संवरते हैं। ऐसे में आज हम लाए हैं थ्रेड बैंगल सेट।

Thread Bangle Design for Onam Kasavu Saree: भारतीय महिला के फेवरेट जूलरी की बात करें तो आधी से ज्यादा महिलाएं चूड़ी-कंगन को अपना फेवरेट बताएंगे। शादी के बाद हो या पहले एथनिक लुक में महिलाएं थ्रेड बैंगल जरूर पहनती हैं। ऐसे में अब जब ओणम का फेस्टिवल आने वाला है, तो साउथ इंडियन महिलाएं भला कैसे पीछे रह जाए। आज के इस लेख में हम आपके साथ सभी साउथ इंडियन महिलाओं की फेवरेट थ्रेड बैंगल के बारे में बात करेंगे। जिस तरह राजस्थानी महिलाओं को लाख और राजपूती एवं रजवाड़ी चूड़ियां पसंद होती है, मराठी महिलाओं को हरी चूड़ी के साथ गोल्डन कंगन पसंद है, नॉर्थ इंडियन को कांच की चूड़ियां पसंद है, वैसे ही साउथ इंडियन महिलाएं अपनी साड़ी की मैचिंग या फिर कंट्रास्ट में थ्रेड बैंगल खरीदती हैं, या फिर कस्माइज करवाती हैं। 

ओणम के लिए थ्रेड बैंगल के शानदार डिजाइन, हर साड़ी में लगेगी कमाल

हैवी फ्लोरल कंगन विथ थ्रेड बैंगल

फ्लोरल कंगन की ऐसी डिजाइन आपको आसानी से नॉर्थ इंडियन मार्केट  में नहीं मिलेगी इसलिए अगर आप नॉर्थ इंडिया में हैं और आपको ऐसी बैगल सेट चाहिए तो आप इंस्टाग्राम पेज या ऑनलाइन इस तरह के कंगन और बैंगल के सेट लेकर कसावु साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।

गोल्डन और ग्रीन थ्रेड वाली बैंगल

थ्रेड बैंगल में अगर आपको सिंपल सोबर लुक चाहिए, तो आप इस तरह की डिजाइन भी ले सकती हैं। ये डिजाइन दिखने में तो शानदार है ही साथ ही सिंपल-सोबर भी है, जो कसवु साड़ी को चमकीला-भड़कीला लुक भी नहीं देगी।

इसे भी पढ़ें- पुरानी चूड़ियों से बनाएं सिल्क थ्रेड बैंगल, ₹10 में बनेगी नई जूलरी

सिल्क थ्रेड बैंगल

ओणम में अगर आप हैवी या कांजीवरम सिल्क में साड़ी वियर कर रही हैं, तो सिंपल थ्रेड बैंगल आपकी साड़ी के साथ मैच नहीं होगा। आप इस तरह सिल्क थागे वाली बैंगल अपनी साड़ी के मैचिंग के हिसाब से ले सकती हैं। ये साड़ी की सुंदरता को बढ़ाएगी, साथ ही पहनने में दोनों अलग शाइन करेगी।

रेड ग्रीन शेड में थ्रेड बैंगल

सिंपल सोबर से थोड़ा हट के साड़ी के लिए मैचिंग बैंगल चाहिए तो आप इस तरह लाल और हरे रंग के शेड में धागे वाली चूड़ी-कंगन का सेट ले सकती हैं। आप चाहें तो इसमें कलर को चेंज

इसे भी पढ़ें- हाथ चूमने को मजबूर होंगे रूठे बलमा, पहनें खूबसूरत चूड़ियों का सेट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन