Bangle Design For Rakhi: हाथ नहीं लगेंगे खाली, राखी में साड़ी-सूट संग पहनें फैंसी फैब्रिक बैंगल

Published : Aug 01, 2025, 11:19 AM IST
Fancy bangles for Rakhi suit and saree

सार

राखी के लिए चाहिए कुछ स्पेशल और यूनिक बैंगल, तो हम लाए हैं फैब्रिक बैंगल के शानदार डिजाइन। ये पहनने में कंफर्टेबल और दिखने में क्लासी लगते हैं।

Fancy Fabric Bangle Design: राखी का त्योहार पर जहां हर बहन साड़ी या सूट पहनकर पारंपरिक और खूबसूरत लुक चाहती है, वहीं एक्सेसरीज में हाथों को सजाने के लिए कुछ ऐसा होना चाहिए जो ट्रेंडी भी लगे और पारंपरिक वाइब भी दे। आजकल प्लास्टिक या मेटल बैंगल्स से ज्यादा चलन में हैं फैब्रिक बैंगल्स, जो न सिर्फ लाइटवेट होते हैं, बल्कि आपके एथनिक आउटफिट के साथ एक परफेक्ट मैच भी बनाते हैं। खास बात ये कि इन्हें कैरी करना आसान है और ये बजट में भी मिल जाते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 4 यूनिक और फैंसी फैब्रिक बैंगल डिजाइन जो राखी पर आपको देंगे सबसे अलग लुक।

फैब्रिक बैंगल डिजाइन (Fabric Bangle Design)

मिरर वर्क फैब्रिक बैंगल

इन बैंगल्स में छोटे-छोटे मिरर वर्क किया जाता है जो साड़ी, सूट या लहंगे के साथ खूब जंचता है। ये खासतौर पर राजस्थानी और गुजराती वाइब देता है। हल्की साड़ी या सिंपल कुर्ता सेट के साथ पहनें और हाथों को देगा स्टाइलिश लुक।

सिल्वर घुंघरू वाले फैब्रिक बैंगल

अगर आपको थोड़ी सी झंकार पसंद है तो ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। फैब्रिक बैंगल पर छोटे-छोटे सिल्वर कलर के घुंघरू लगे हैं, जो चलते वक्त छम-छम की आवाज भी करते हैं और लुक में ट्रेडिशनल टच भी देते हैं।

चौकोर फैब्रिक बैंगल

यह डिजाइन उन लड़कियों के लिए बेस्ट है, जो कुछ हटके पहनना चाहती हैं। स्क्वायर शेप वाली ये फैब्रिक बैंगल्स दिखने में यूनिक लगती हैं और इन्हें आप फ्यूजन आउटफिट्स के साथ भी ट्राय कर सकती हैं। खासतौर पर प्लेन कुर्तियों या मॉडर्न ड्रेसेज के साथ ये स्टाइल स्टेटमेंट बन जाती हैं।

थ्रेड वर्क एंब्रॉडेड फैब्रिक बैंगल

इन बैंगल्स में कलरफुल थ्रेड से कढ़ाई की गई होती है। ये डिजाइन रंग-बिरंगे सूट या एथनिक वियर के साथ काफी अच्छा लगता है। कढ़ाई का काम इसे फैंसी भी बनाता है और हाथों में रिच और क्लासी लुक भी देता है।

फैब्रिक बैंगल के स्टाइलिंग टिप्स

  • फैब्रिक बैंगल के इन डिजाइन को आप कॉटन, लिनन और खादी की साड़ी के साथ स्टाइल कर सकते हैं।
  • फैब्रिक बैंगल के साथ आप ऑक्सीडाइज जूलरी पहनें ताकि ये स्टाइलिश और क्लासी लुक देता है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kada Designs: एक रिश्ता एक स्टाइल, मां–बेटी पहनें 6 कड़ा डिजाइन
सिल्वर कॉइन ज्वेलरी के 5 डिजाइंस, गर्ल्स में इनकी हाई डिमांड