राखी में सूट-साड़ी संग पहनें चांद बाली की फैंसी डिजाइन, भाई कहेगा चांद का टुकड़ा लग रही हो

Published : Jul 31, 2025, 04:33 PM IST
Stylish chandbali to match Rakhi saree or suit

सार

चांदबाली हर लड़की की फेवर इयररिंग पैटर्न होती है, ऐसे में आज हम आपके राखी आउटफिट के लिए चांदबाली के बेहतरीन डिजाइन लेकर आए हैं, जो देंगे आपको क्लासी लुक।

Chandbali Earring Design: रक्षाबंधन के खास मौके पर हर बहन चाहती है कि वो अपने एथनिक लुक में सबसे सुंदर दिखे, तो सिर्फ आउटफिट ही नहीं, ज्वेलरी टेस्ट भी उतना ही जरूरी होता है। खासकर जब सूट या साड़ी पहनने का प्लान हो, तो चांदबाली ईयररिंग्स का फैंसी टच आपके लुक को और भी रॉयल बना देता है। इसलिए यहां हम आपके लिए लाए हैं 4 खूबसूरत और ट्रेंडी चांद बाली डिजाइन जो राखी के दिन आपको बना देगा सबकी नजर का तारा।

राखी के लिए चांदबाली के ट्रेंडी डिजाइन (Trendy Chandbali Earring For Rakhi Outfit)

एंटीक चांदबाली

पुराने समय की रॉयल लुक देने वाली ये चांदबाली एंटीक फिनिश में अब आती है। इन्हें आप रॉ सिल्क साड़ी या एम्ब्रॉयडरी सूट के साथ पहन सकती हैं। इसके ब्रॉड फ्रेम और मैटेलिक लुक से चेहरा और भी आकर्षक दिखेगा। आप चाहें तो सिल्वर डिजाइन में चांदबाली बनवाकर एंटीक पॉलिश करवा सकते हैं।

व्हाइट एंड पिंक स्टोन वर्क चांदबाली

अगर आपका आउटफिट पेस्टल या लाइट शेड में है तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। व्हाइट और पिंक कलर के स्टोन वर्क से सजी ये चांदबाली बेहद एलिगेंट और क्लासी दिखती है, साथ ही चेहरे को सॉफ्ट लुक भी देते हैं।

मीनाकारी चांदबाली

राजस्थानी टच देने वाली ये मीनाकारी चांदबाली कलरफुल होती है और पारंपरिक एथनिक वियर के साथ खूब जंचती है। खासतौर पर फ्लोरल या लेयर कुर्ता सूट पर पहनने के लिए यह बेहतरीन ऑप्शन है। आप इसे शिफॉन और जॉर्जेट की साड़ी के साथ वियर कर रॉयल लुक पा सकती हैं।

कॉइन वर्क या पैटर्न वाली चांदबाली

यह डिजाइन उन लोगों के लिए है जो कुछ हटकर और बोल्ड लुक स्टाइल चाहती हैं। गोल्डन कॉइन से सजी ये चांदबाली मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स है, जो आपके राखी लुक को देगा ट्रेंडी टच। साउथ इंडियन या मराठी स्टाइल में आप आउटफिट पहन रही हैं, तो इस तरह के चांदबाली रॉयल लुक देगा।

स्टाइल टिप्स:

  • इन चांदबाली डिज़ाइन्स को आप सिंपल बन, साइड ब्रेडेड हेयर स्टाइल या ओपन हेयर लुक के साथ पेयर करें।
  • साथ में एक छोटा सा बिंदी और हल्का मेकअप आपको परफेक्ट राखी लुक देगा।
  • इन ट्रेडिशनल इयररिंग को आप साड़ी और सूट के साथ पहनें ताकी ये और ज्यादा खूबसूरत लगे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन