
Fancy Kada Payal Design: पायल महिलाओं के अंग का अहम गहना, जो एक नहीं बल्कि कई डिजाइन और पैटर्न में मिलता है। महिलाएं शादी के बाद अपने पांव में पायल जरूर पहनती हैं, ये सुहाग की निशानी के रूप में भी जाना जाता है। लेकिन पायल में भी महिलाओं की एक शिकायत हमेशा रहती है कि पायल एक साल के बाद टूट जाता है, ऐसे में आज हम महिलाओं के लिए मजबूत पायल के कुछ ऐसे शानदार डिजाइन लेकर आ गए हैं, कि जिसे आप ही नहीं आपकी पोती भी पहनेगी। पायल की ये ट्रेंडी डिजाइन इतनी शानदार और स्टाइलिश है, कि सालों से महिलाएं इसे पसंद कर रही हैं। ये नॉर्मल पायल नहीं बल्कि मार्केट में कड़ा पायल के नाम से मशहूर है, जो अब बच्चों से लेकर बड़ों के पैरों में खूब शान से सजता है। कड़ा पायल की ये डिजाइन 4-5 तोले में बनकर तैयार हो जाएगी, साथ ही मार्केट में इसके आर्टिफिशियल पैटर्न भी मिलता है आप अपने बजट के हिसाब से चुन सकती हैं।
ओपन स्टाइल पायल मॉडर्न और ट्रेडिशनल डिजाइन का बेस्ट कॉम्बिनेशन है, इस तरह के पायल ओपन स्टाइल में होते हैं, यानी इसमें कड़ी या हुक नहीं होते हैं। पायल को आप आसानी फैलाकर पहन और निकाल सकते हैं। वेट के बात करें तो 4-5 तोले में बनकर तैयार हो जाएगा।
घुंघरू वाले पतले कड़ा पायल आजकल ट्रेंड में है, आज कल की लड़कियों को हैवी चौड़े पायल नहीं पसंद होते हैं, ऐसे में ये मॉर्डन डिजाइन उनके पसंद के हिसाब से है, खास बात ये है कि इसमें घुंघरू भी है, जिसे आप निकलवा भी सकते हैं।
घुंघरू वाले ट्रेडिशनल मोटे कड़ा पायल पहले के जमाने में महिलाएं और पुरुष दोनों के पांव में पहना जाता था। ये काफी हैवी, चौड़े और क्लासी लगते हैं।
सिल्वर कलर नहीं पसंद है तो आप इस तरह के गोल्डन कलर में पायल ले सकती हैं। पायल की इस डिजाइन को आप चांदी में बनवाकर गोल्डन पॉलिश भी करवा सकती हैं, या फिर गोल्ड में भी बनवा सकते हैं, दोनों आपके ऊपर है।