Silver Rakhi Designs: 1K में मिल रही हैं ये 6 सिल्वर राखियां, भाई के लिए खरीदें

Published : Jul 30, 2025, 10:11 PM IST
Best Dupatta Anarkali Suit Set for Rakhi 2025

सार

Affordable Silver Rakhi for Brother: ₹1000 के अंदर भी आप अपने भाई के लिए एक ऐसी सिल्वर राखी खरीद सकती हैं जो यादगार भी हो और स्टाइलिश भी। इस रक्षाबंधन, भाई को सिर्फ राखी न बांधें, एक एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस दें, जिसे वह सालों तक याद रखे।

राखी का त्योहार सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते की अनमोल डोर होता है। बदलते वक्त के साथ अब राखियों में भी स्टाइल और परंपरा का सुंदर मेल देखने को मिल रहा है। खासकर जब बात हो सिल्वर राखियों की तो ये राखियां न सिर्फ दिखने में रॉयल लगती हैं, बल्कि लंबे समय तक संभालकर रखने लायक भी होती हैं। अगर आप इस राखी 2025 पर कुछ यूनिक और ट्रेंडी तलाश रही हैं और बजट सिर्फ ₹1000 है, तो घबराने की जरूरत नहीं है! मार्केट में कई ऐसी सिल्वर राखियां आ चुकी हैं जो इस बजट में फिट भी बैठती हैं और भाई को स्टाइलिश सरप्राइज भी देती हैं।

ओम सिंबल सिल्वर राखी डिजाइन 

यह डिजाइन उन भाइयों के लिए एकदम परफेक्ट है जो धार्मिक नेचर के होते हैं। चांदी की छोटी गोल प्लेट पर "ॐ" का सिंबल उकेरा गया होता है, जो न सिर्फ आध्यात्मिक फील देता है बल्कि भाई की कलाई पर नई एनर्जी का साइन भी बनता है।

और पढ़ें -  6 फ्रेंडशिप डे सिल्वर बैंड डिजाइन, जो रिश्ते को देंगे शाइन

रुद्राक्ष-सिल्वर बीडेड राखी डिजाइन

इन राखियों में रुद्राक्ष के मोतियों के साथ सिल्वर बीड्स का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है। यह राखी न केवल देखने में अट्रैक्टिव और फैंसी लगती है बल्कि मान्यता है कि रुद्राक्ष भाई की रक्षा करता है और मानसिक शक्ति बढ़ाता है।

नेम इनिशियल सिल्वर राखी 

आज के युवाओं में नेम इनिशियल सिल्वर राखी काफी पॉपुलर हो रही है। इस राखी में भाई के नाम का पहला अक्षर सिल्वर प्लेट पर उकेरा जाता है, जिससे यह राखी पर्सनल और एक्सक्लूसिव बन जाती है। 

मिनिमलिस्टिक सिल्वर राखी डिजाइन

अगर आपका भाई मॉडर्न स्टाइल को पसंद करता है, तो मिनिमलिस्टिक सिल्वर बार डिजाइन उसके लिए एकदम परफेक्ट है। इस डिजाइन में एक पतली सिल्वर पट्टी होती है, जिस पर छोटा-सा मैसेज जैसे 'दिल', 'इन्फिनिटी', या 'रक्षा' उकेरा होता है। इसे भाई ब्रेसलेट की तरह रोजाना भी पहन सकता है। 

और पढ़ें - 90% लेडीज के वार्डरोब में जरूरी ये 7 स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

सिल्वर और धागा कंबाइंड राखी 

ये राखी भी आजकल खूब पसंद की जा रही है, जिसमें बीच में सिल्वर एलिमेंट होता है और साइड में पारंपरिक राखी वाला धागा होता है। यानी ट्रेडिशन और ट्रेंड का ये बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। इसे आप बहुत ही कम बजट में खरीद सकती हैं। 

भगवान के सिंबल वाली सिल्वर राखी

अगर आप कुछ शुभ और पवित्र देना चाहती हैं तो भगवान गणेश या हनुमान फेस वाली सिल्वर राखी एक बेस्ट ऑप्शन है। इसमें सिल्वर पर देवता की छोटी आकृति बनी होती है, जिसे भाई बाद में गले में लॉकेट की तरह या हाथ में ब्रेसलेट की तरह पहन सकता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन