
दोस्ती वो रिश्ता होता है जो खून के रिश्तों से भी ज्यादा गहरा हो सकता है। ऐसे में जब रक्षाबंधन, फ्रेंडशिप डे या किसी दोस्त का खास दिन आए, तो एक ऐसा गिफ्ट देना चाहिए जो हमेशा के लिए साथ रहे – और ऐसा ही एक तोहफा है सिल्वर फ्रेंडशिप बैंड। ये ना सिर्फ खूबसूरत लगते हैं बल्कि लंबे समय तक टिकते हैं और आपके रिश्ते की चमक को बरकरार रखते हैं। आइए जानते हैं कुछ शानदार और ट्रेंडी सिल्वर फ्रेंडशिप बैंड डिजाइंस (Silver Friendship Band Designs), जो दोस्तों को जरूर पसंद आएंगे।
अगर आप दोस्ती को पर्सनल टच देना चाहते हैं, तो इन्ग्रेव्ड नेम वाला बैंड परफेक्ट है। इसमें आप अपने और अपने दोस्त का नाम, कोई खास डेट या कोडवर्ड खुदवा सकते हैं। ये दिखने में भी क्लासी लगता है और इसे डेली वियर में भी पहना जा सकता है। इसे मैट फिनिश में लें, जिससे यह ज्यादा स्टाइलिश लगे।
और पढ़ें - ट्राय करें 2-3 ग्राम के बिग साइज हूप्स, जो देंगे ग्रैंड फील
जैसा कि हम जानते हैं इन्फिनिटी का मतलब अनंत होता है। जब आप दोस्ती को ‘कभी खत्म ना होने वाला’ रिश्ता मानते हैं, तो Infinity Symbol वाला बैंड एक सिंबॉलिक गिफ्ट बन सकता है। यह बैंड लड़के और लड़कियों दोनों को सूट करता है। कुछ डिजाइनों में इसमें छोटे से स्टोन भी आते हैं, जो इसे और रॉयल बनाते हैं।
थोड़ा हटके और यूनिसेक्स डिजाइन चाहिए? तो ब्रेडेड स्टाइल में सिल्वर चेन वाला बैंड ट्राय करें। इसमें रबर, लेदर और सिल्वर की मिक्स फिनिश मिलती है जो ट्रेंडी लगती है। इसे कैज़ुअल और पार्टी लुक दोनों में पहन सकते हैं।
इसमें छोटा सा लोकिट होता है जिसमें फोटो या कोई मिनी मैसेज डाल सकते हैं। यह लड़कियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है और भावनात्मक जुड़ाव को बढ़ाता है। इसमें हार्ट, स्टार या ओवल शेप वाले लोकिट डिजाइंस सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं।
और पढ़ें - शॉर्ट मंगलसूत्र की कैसे बढ़ाएं लेंथ? बिना खर्चे वाले 5 हैक
जो दोस्त सिंपल और एलिगेंट चीजें पसंद करते हैं, उनके लिए प्लेन सिल्वर बैंड बेस्ट रहेगा। इसमें कोई एक्स्ट्रा डिटेल नहीं होती, फिर भी ये बहुत क्लासी लगता है। इसे पर्सनलाइज कराने के लिए अंदर की तरफ दोस्त का नाम खुदवाएं।
अगर आप अपने दोस्त को मॉडर्न टच वाला गिफ्ट देना चाहते हैं, तो ड्यूल टोन बैंड ट्राय करें। इसमें सिल्वर के साथ ब्लैक या रोज गोल्ड टच दिया जाता है, जो उसे स्टाइलिश बनाता है। यह बैंड कॉलेज से लेकर ऑफिस तक हर जगह सूट करता है।