How to Increase Mangalsutra Length: शॉर्ट मंगलसूत्र में लेंथ बढ़ाने के लिए आपको न तो नया मंगलसूत्र बनवाना पड़ेगा, न ही बहुत खर्च करना होगा। जानें ऐसे स्मार्ट हैक्स जो बिना खर्चे में पुराने मंगलसूत्र को भी नया लुक दे सकते हैं।

आजकल जहां शॉर्ट मंगलसूत्र फैशन में ट्रेंड कर रहे हैं, तो वहीं कई बार महिलाएं चाहती हैं कि ये थोड़ा लंबा होकर गले से नीचे लटकें ताकि पहनने में ज्यादा कंफर्टेबल और एलिगेंट लगे। लेकिन हर बार नया मंगलसूत्र बनवाना या उसकी चेन बढ़वाना संभव नहीं होता। खासकर तब, जब बात बजट की हो। ऐसे में सवाल आता है क्या शॉर्ट मंगलसूत्र की लंबाई बिना खर्च के बढ़ाई जा सकती है? जवाब है हां, और वो भी बहुत ही आसान तरीकों से। कुछ छोटे-छोटे हैक्स और ट्रिक्स आपके शॉर्ट मंगलसूत्र को एक नया अंदाज दे सकती हैं। जानें 5 ऐसे आसान और किफायती हैक्स जो आपके शॉर्ट मंगलसूत्र को न सिर्फ लंबा बनाएंगे बल्कि ट्रेंडी भी दिखाएंगे।

छोटी चेन से बढ़ाएं शॉर्ट मंगलसूत्र की लंबाई 

अगर आपका मंगलसूत्र गले के बहुत पास रहता है और आप चाहती हैं कि वो थोड़ा नीचे गले से लटकता दिखे, तो एक्स्ट्रा गोल्ड या इमीटेशन चेन जोड़ना सबसे आसान तरीका है। आप अपने पुराने किसी ब्रोकन चेन के टुकड़े को जोड़कर इसकी लेंथ को 2–3 इंच बढ़ा सकती हैं। सिल्वर, ब्लैक बीड्स या टोन-मैचिंग चेन से भी लुक बरकरार रहता है और खर्चा जीरो के बराबर होता है।

और पढ़ें - चोटी से बढ़ेगी आपकी शोभा, राखी पर बनाएं 7 ब्रेड हेयरस्टाइल्स

मंगलसूत्र में जोड़ें Extender Hooks 

मार्केट में नेकलस एक्सटेंडर या चेन एक्सटेंशन हुक मिलते हैं जो बहुत सस्ते और डिटैचेबल होते हैं। इन्हें आप आसानी से अपने शॉर्ट मंगलसूत्र के पीछे जोड़ सकती हैं। इससे आप किसी भी अवसर पर मंगलसूत्र को लॉन्ग या शॉर्ट कर सकती हैं। इससे मंगलसूत्र का फॉर्मल से ट्रेडिशनल ट्रांजिशन भी आसान हो जाता है।

मंगलसूत्र में काले मनके की पतली चेन जोड़ें 

अगर मंगलसूत्र पूरी तरह से बीड्स वाला है, तो उसमें एक ब्लैक बीड्स वाली पतली चेन जोड़कर भी इसकी लंबाई बढ़ाई जा सकती है। इससे मंगलसूत्र का पारंपरिक लुक बना रहता है और एक नया स्टाइल भी मिल जाता है। ये तरीका कुंदन, स्टोन और लटकन वाले शॉर्ट मंगलसूत्र पर भी अच्छा लगता है।

ट्राइ करें दो मंगलसूत्र को जोड़ना 

अगर आपके पास दो शॉर्ट मंगलसूत्र हैं तो आप उन्हें एक साथ पहन सकती हैं या उन्हें आपस में जोड़ सकती हैं। इससे न सिर्फ लंबाई बढ़ेगी, बल्कि आपको एक डबल लेयर मंगलसूत्र स्टाइल मिलेगा जो आजकल काफी ट्रेंडी भी है। खासतौर पर ऑफिस या पूजा जैसे अवसरों पर ये काफी एलिगेंट लगता है।

और पढ़ें - कांजीवरम Vs बनारसी, दोनों सिल्क साड़ी में क्या अंतर, 5 पॉइंट में जानें

शॉर्ट मंगलसूत्र संग हेयरपिन ट्रिक 

अगर आप टेम्परेरी रूप से मंगलसूत्र को लंबा दिखाना चाहती हैं, तो पीछे की तरफ एक हेयरपिन या ब्रोच से इसे थोड़ा ढीला करके अटका दें। इससे वो गले से थोड़ी नीचे लटकने लगेगा। यह ट्रिक खासतौर पर तब बेस्ट रहती है जब आप मंगलसूत्र को किसी डीप नेक कुर्ता या साड़ी ब्लाउज के साथ पहनना चाहती हैं।

शॉर्ट मंगलसूत्र संग ऐड करें पेंडेंट 

शॉर्ट मंगलसूत्र में छोटा सा पेंडेंट लगाने से भी लेंथ बढ़ती है और स्टाइलिंग भी बेहतर लगती है। साथ ही अगर आपका क्लास्प बहुत टाइट है तो उसे बदलवाकर थोड़ा ढीला बनवाएं, इससे भी पहनने में लंबा लुक मिलता है।