
सावन के महीने में नई बहू अगर हल्की और छोटे इयररिंग्स पहने तो वाकई में यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा। नई बहू के कानों में स्टेटमेंट इयररिंग्स बेहद खूबसूरत लगते हैं। अगर आपकी भी शादी हाल ही में हुई है और आप सावन के लिए तैयार हो रही हैं तो छोटे इयररिंग्स पहनने के बजाय आरती सिंह की तरह स्टेटमेंट हैवी इयररिंग्स पहनें। यह दिखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं और आसानी से ₹500 के अंदर मिल जाते हैं। आईए जानते हैं आरती सिंह के इयररिंग्स कलेक्शन के बारे में।
आरती सिंह लाल रंग की साड़ी के साथ गोल्ड प्लेटेड वी शेप के हैवी स्टेटमेंट इयररिंग्स पहने हुई हैं। इयररिंग्स की खास बात साड़ी के साथ परफेक्ट मैच लुक है। आप भी सावन के महीने में गोल्डन जरी वर्क साड़ी के साथ आरती सिंह की तरह हैवी इयररिंग्स पहन सकती हैं। अगर आपको ज्यादा ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं है तो आप नेकलेस ना पहनें। चाहे तो गले में हल्की चेन पहन लें, जो कि आपके ओवरऑल लुक को परफेक्ट बनाएगा।
आरती सिंह ने ब्लैक कलर के सूट के साथ ऑक्सिडाइज हैवी झुमका पहना है। साथ में गले में गोल्डन मंगलसूत्र फैंसी लग रहा है। ब्लैक सूट के साथ ऑक्सीडाइज्ड झुमका बेहद खास दिख रहे हैं। आप भी अगर ब्लैक कलर की साड़ी या सूट पहनती हैं तो आरती सिंह की तरह इयररिंग्स पहन सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स के साथ ज्वेलरी मिनिमल ही रखें।
आरती सिंह के कानों में कलरफुल मोतियों से बना हार्ट शेप का हैवी इयररिंग्स बेहद खास है। उन्होंने पर्पल ऑर्गेंजा साड़ी के साथ हैवी इयररिंग्स पेयर किया है। इयररिंग्स की खास बात उस पर इस्तेमाल किए गए नीले, पीले और पर्पल रंग के मोती है, जो की साड़ी के साथ परफेक्ट मैच हो रहे हैं। आप भी अपनी साड़ी के रंग से मैच करते हुए मोतियों वाले इयररिंग्स सावन के महीने में पहन कर सज सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स आपको ऑनलाइन ₹500 के अंदर मिल जाएंगे।