
सावन में क्रिएट कर रही हैं मराठी ग्रीन लुक, तो नथ और नौवारी साड़ी के साथ लुक को पूरा करना है, चोकर, रानी हार से काम नहीं चलेगा। पारंपरिक लुक चाहिए तो पहनें ट्रेडिशनल पुतली हार जो करेगा नौवारी लुक को कंप्लीट। मार्केट, सोशल मीडिया और आसपास के लोग अब चोकर और टेंपल जूलरी ज्यादा पहन रहें हैं, ऐसे में प्रॉपर मराठी मुलगी लुक चाहिए तो पहनें पुतली है, जो कम वेट में ट्रेडिशनल और बजट फ्रेंडली लुक देगा।
पुतली हार महाराष्ट्र की पारंपरिक जूलरी का एक बेहद खास हिस्सा है, इसे पुतली इसलिए कहते हैं, क्योंकि इसमें एक बाद एक गोल मुंह वाली देवी की या फिर स्त्री की आकृतियां बनी होती है, दो गोल-गोल छोटे पेंडेंट की तरह होते हैं। सावन के शुभ अवसर पर इस शुभ जूलरी को पहनें और पाएं सौभाग्य और शुभता का आशीर्वाद।
ऑक्सीडाइज पुतली हार की ये डिजाइन आपके कॉटन साड़ी के साथ एस्थेटिक लुक मिलेगा। ऑक्सीडाइज या सिल्वर कलर में ये पुतली हार 7-8 तोले में बन जाएगा।
गोल्ड पुलती हार की ये डिजाइन आपको पेंडेंट के साथ मिलेगी, जो इसे बीच में हैवी लुक देगी। गोल्ड पुतली हार की ये डिजाइ आपको हैवी लुक देगी और अगर बजट अच्छा है तो ये डिजाइन ले सकती हैं। पेंडेंट का साइज अपने पसंद के अनुसार छोटा बड़ा कर सकते हैं।
लाल धागे में गुंथी हुई पुतली हार की ये डिजाइन बहुत सुंदर है और कम बजट में बनकर तैयार हो जाएगी। इसे आप 4-6 तोले के आसपास में बना सकते हैं। लाल धागा के अलावा आप चाहें तो काले धागे में भी गूंथ सकते हैं।
पुतली हार के साथ गोल्डन बीड्स की ये डिजाइन भी आपको हैवी लुक देगी। अर आपके पास बजट अच्छा है तो आप इस डिजाइन के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा ये आपको आर्टिफिशियल में भी ले सकते हैं। पुतली हार के साथ ये सुनहरे मोती नौवारी साड़ी और हरी चूड़ी के साथ ये साड़ी को शानदार लुक देगा।