सावन में गोल्डन बिछिया और चांदी की पायल पहन पांव को दें कंट्रास्ट लुक, देखें फैंसी डिजाइन

Published : Jul 14, 2025, 08:01 PM IST
Best toe ring gold designs for Sawan celebrations

सार

सावन में महिलाएं अपने एथनिक लुक को निखारती हैं। बिछिया आपके पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। सोने की बिछिया के नए डिज़ाइन देखें।

सावन का महीना शुरु हो चुका है और यह सिर्फ शिव जी की पूजा का ही नहीं, हरियाली और महिलाओं के साज-श्रृंगार का भी है। सावन का महीना महिलाओं के लिए बाकी साल भर के महीने से अलग होता है, इसमें राखी, हरियाली तीज और सावन सोमवारी के साथ-साथ महिलाओं का श्रावणी उत्सव भी होता है, जिसमें महिलाएं खूब तैयार होती हैं। महिलाएं इस पूरे महीने अपने एथनिक लुक को निखारती और संवारती हैं, ऐसे में आज हम आपके लिए जबरदस्त चीज लाए हैं, जिसे ज्यादातर महिलाएं नजरअंदाज कर देते हैं। जी हां, हम आपके लिए लाए हैं सुनहरे रंग के बिछिया के शानदार डिजाइन, जो आपके चांदी के पायल के साथ पांव को देंगे कंट्रास्ट लुक। गोल्डन बिछिया के ये मॉर्डन और स्टाइलिश डिजाइन, चांदी की ट्रेडिशनल पैटर्न के साथ बहुत जोरदार लगेगी और आपके लुक को खूबसूरत भी बनाएगी। तो चलिए आपके सावन के सभी खास त्योहारों के लिए देख लेते हैं, गोल्डन बिछिया की सुंदर डिजाइन।

सावन के लिए सुनहरे बिछिया की ट्रेंडी डिजाइन (Trendy Golden Toe Ring For Sawan)

हरी और गुलाबी नग वाली सुनहरी बिछिया

सुनहरे बिछिया में हरी और गुलाबी रंग के नग वाली ये बिछिया सिंपल और सोबर लुक दे रही है। इस तरह की बिछिया आपके डेली वियर से लेकर किसी खास इवेंट के लिए परफेक्ट है।

मॉर्डन इनफिनिटी और स्टोन वाली एडजस्टेबल बिछिया

ऑफिस गोइंग हो या फिर मॉर्डन डिजाइन पसंद करने वाली, इस तरह की खूबसूरत स्टोन वर्क वाली और इनफिनिटी पैटर्न की बिछिया पांव में पतले पायल के साथ बेहतरीन लगेगी। इस बिछिया को आप अपने उंगली के साइज के हिसाब से एडजस्ट भी कर सकती हैं।

साउथ इंडियन स्टाइल गोल्डन बिछिया

साउथ इंडियन स्टाइल इस बिछिया में गोल्डन कलर के साथ बारीक डिजाइन बनी है, साथ ही इसमें गुलाबी, पर्पल और सफेद रंग का स्टोन इसकी सुंदरता को बढ़ा रही है।

चौड़ी क्राफ्टेड बिछिया

चौड़ी क्राफ्टेड बिछिया की ये डिजाइन चौड़ी उंगली में खूब जचेगी, इस तरह के डिजाइन आप हैवी पायल के साथ पहन सकती हैं, जो क्लासी लगेगी।

मीनाकारी और काले मोती वाली बिछिया

काले मोती के साथ ये खूबसूरत बिछिया गोरे पांव की शोभा को बढ़ा देगी, और ये दूसरी मीनाकारी और कुंदन के काम वाली बिछिया भी पांव में खूब जचेगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भतीजे के मुंडन पर गिफ्ट करें गोल्ड मिनिमल लॉकेट, देखकर खुश हो जाएंगे भईया-भाभी
झुमका लटकन से मीनाकारी तक, दुल्हन पहनें 6 खूबसूरत पायल डिजाइंस