हरतालिका तीज पर पांव की छम-छम से गूंजेगा घर, बीवी को गिफ्ट करें घुंघरू वाली पायल

Published : Aug 21, 2025, 07:50 PM IST
Modern ghungroo payal design for wife on Teej

सार

Ghungroo Payal Designs for Hartalika Teej Gift: पायल की छमछम भला किस महिला या फिर लड़की को पसंद नहीं होता होगा। हरतालिका तीज आने वाला है और अगर आपकी वाइफ व्रत रखती है, तो आप बजट में ही घुंघरू वाले पायल के शानदार डिजाइन गिफ्ट कर सकते हैं।

Stylish Silver Ghungroo Anklet Designs for Teej Festival: पायल हर महिला, लड़की और बच्ची की पहली पसंद होती है। एक समय ऐसा था जब लोग पायल-बिछिया पहनने को ओल्ड फैशन मानते थे। बता दें कि सोशल मीडिया के कारण वो दौर फिर से आ गया है जब महिलाएं फिर से पायल पहन रही हैं। ऐसे में अगर आपकी भी वाइफ को पायल पहनना पसंद है और उनके पांव से आने वाली छम-छम की आवाज आपको खुश करती है, तो हम लाए हैं घुंघरू वाले पायल की कुछ बेहतरीन डिजाइन। पायल की ये खूबसूरत डिजाइन न सिर्फ दिखने में सुंदर है बल्कि पहनने के बाद और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगी। बता दें कि हरतालिका तीज का पर्व आने वाला है और सुहाग के इस शुभ अवसर पर अगर आप चाहते हैं कि आपकी बीवी के चेहरे पर मुस्कान आए तो, उनके लिए खरीदें घुंघरू वाले पायल की ये डिजाइन।

घुंघरू वाले पायल की शानदार डिजाइन गिफ्ट कर तीज में बीवी को करें हैप्पी (Traditional And Modern Ghungroo Payal Gift Ideas for Hartalika Teej)

कड़ा स्टाइल घुंघरू पायल

3-4 तोले का बजट है, तो आप इस तरह के जालीदार कड़ा पायल घुंघरू के साथ ले सकते हैं। पायल की ये डिजाइन काफी मजबूत होती है और लंबे समय तक पांव में टिकती है। कड़ा की खूबसूरती के साथ घुंघरू की छमछम बहुत प्यारी लगती है।

इसे भी पढ़ें- ढोलना मंगलसूत्र के ट्रेंडी डिजाइन, 4 ग्राम में हरतालिका तीज पर बीवी को करें खुश

जालीदार घुंघरू पायल

जालीदार घुंघरू पायल की ये डिजाइन पांव को हैवी और ट्रेडिशनल लुक देगी। 5-6 तोले के बजट में ये खूबसूरत पायल बनकर रेडी हो जाएगी। इस तरह की डिजाइन बहुत शानदार लगती है और पहनने के पांव की सुंदरता बढ़ जाती है।

गुच्छे वाली घुंघरू पायल

गुच्छे वाली या रसगुल्ला पायल की ये डिजाइन भी बहुत प्यारी लगती है। बहुत से लोगों को इस तरह के हैवी पायल बहुत पसंद होते हैं। इस तरह के पायल का वेट काफी ज्यादा होता है, ये डिजाइन आपको 7-10 तोले के अंदर में बनकर मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें- पहली बार रख रही है पत्नी हरतालिका तीज का व्रत, गिफ्ट करें मिनी चांदबाली के फैंसी डिजाइन

सिंपल घुंघरू पायल

सिंपल सोबर घुंघरू पायल हर किसी को पसंद आता है। ये डिजाइन आपको आसानी से मिल जाएगा। प्लेन घुंघरू वाले पायल की इस डिजाइन का वेट और रेट दोनों ही आपके बजट में मिल जाएगी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss से सीधे वॉर्डरोब में ! चुनें फरहाना से 6 इयररिंग्स
1K में खरीदें चांदी की बिछिया, डेली वियर में सुहाग करें फ्लॉन्ट