Hoop Gold Bali: मजबूती और फैशन रहेगी बेजोड़, बनवाएं हूप सोने की बाली

Published : Nov 13, 2025, 03:56 PM IST
hoop earrings gold

सार

Hoop Earrings Designs: सोनी की बाली बनवाने की सोच रही हैं तो कुछ अलग ट्राई करते हुए खरीदें हूप गोल्ड इयररिंग्स जो फैशनेबल और फैमिनिमल लुक के देने के साथ हर आउटफिट के साथ मैच भी करेंगी। 

Gold Hoop Earrings: खुद के लिए इयररिंग्स खरीदने की सोच रही हैं तो इस बार बेसिक पैटर्न से हटकर 10 सालों तक मजूबती और फैशन में बरकरार रहने वाले गोल्ड हूप इयररिंग्स खरीदें। ये 5-7 ग्राम सोने में बनकर तैयार हो जाएंगे। आज भी ज्वेलरी कलेक्शन में कुछ डिफरेंट शामिल करना चाहती है तो ये आर्टिकल काम का है। यहां पर हम आपके लिए एक से बढ़कर एक फैंसी डिजाइन्स, जो लुक इंहेंस करने के साथ महफिल में सबसे हटकर लुक देंगे।

गोल्ड हूप बाली डिजाइन

सोने की बाली को हूप पैटर्न पर देते हुए ट्विस्टेड ब्रेड गोल्ड तार से जोड़ा गया है, जो एक टेक्सचर जैसा लुक दे रहा है। ऐसे बाली भड़काऊ लुक देती है। आप इसे डेली वियर से पार्टी लुक के लिए चुन सकती हैं। इसे वेस्टर्न-एथनिक संग पहना जा सकता है। ये सेटल और क्लासी लुक के लिए परफेक्ट है।

मॉडर्न हूप इयररिंग्स

मॉडर्न चिक पैटर्नी पर आने वाली ये हूप बाली वुवन डिजाइन के साथ आती है, जो दिखने में लीफ जैसी लग रही है। कानों को प्रीमियम-फैशनेबल बनाने के लिए इसे चुना जा सकता है। ये ठोस डिजाइन पर होती हैं। अगर आप कुछ ऐसा ढूंढ रही हैं जो सुंदर लगने के साथ मजबूत भी है तो इसे विकल्प बनाएं।

ये भी पढ़ें- Bangle Design: रियल गोल्ड वाला लुक 300रु में ! ये बैंगल्स बढ़ाएंगे शान

बीडेड गोल्ड हूप बाली

हूप्स बाली कभी फैशन से आउट नहीं होती है। ये लुक अपलिफ्ट करने के साथ हर आउटफिट के साथ मैच कर जाते हैं। यहां पर इसे छोटे-छोटे बीडेड पर बनाया गया है। मैट फिनिश, फैसेटेड बीड इस और भी शाइन दे रहे हैं। आप हैगिंग लुक से हटकर कुछ चाहती हैं तो इसे विकल्प बनाएं।

हार्ट शेप हूप इयररिंग्स डिजाइन

5-7 ग्राम गोल्ड में हूप और Huggies इयररिंग्स के कॉम्बिनेशन में आने वाली ये बाली फैशनेबल लुक देगी। यहां छोटे-छोटे हूप हैं, जो हिंज लॉक से कनेक्टड है। डिटेलिंग की बात करें तो बेस पर जटिल नक्काशी के साथ धारीदार बनावट है। जबकि नीचे की ओर ड्रॉप लटकन इसे गॉर्जियस बना रही है। आप इसे सुनार को ऑर्डर देकर ऐसी डिजाइन अपने लिए तैयार करा सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Simple Payal Designs: बजट में लक्जरी लुक! ₹5000 से कम में देखें चांदी की पायल

हूप इयररिंग्स की खासियत

  • हूप इयररिंग्स टाइमलेस ग्रेस के साथ आती है, जो हर ड्रेस के साथ मैच कर जाती है।
  • सटल और एलीगेंट लुक के लिए परफेक्ट है।
  • ओवल-स्क्वायर फेस पर हूप्स बहुत प्यारे लगते हैं।
  • ये 'पावर ज्वेलरी' है, जो सिंपल से सिंपल लुक को स्टाइलिश बना देती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gold Rate Today: टॉप 10 शहरों में सोने का भाव, इस सिटी में मिल रहा सबसे सस्ता सोना
Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स