Bangle Design: रियल गोल्ड वाला लुक 300रु में ! ये बैंगल्स बढ़ाएंगे शान

Published : Nov 12, 2025, 08:24 PM IST
gold plated bangle designs under 300

सार

Gold Plated Bangle Designs: 2-4 तोला के कंगन बनवाना आज के जमाने हर किसी के लिए हसीन सपने जैसा है। ऐसे में बजट में रहते हुए 300रु की रेंज में देंगे फैंसी कड़ा डिजाइन, जिसे आप हर एथनिक आउटफिट संग वियर कर गॉर्जियस क्वीन लगेंगी।

Yellow Bangle Designs: शादी के सीजन में हर आउटफिट के साथ मैचिंग चूड़ी पहनने का जमाना अब पुराना हो चुका है। आप 100% मिलती-जुलती चूड़ी कंगन पहनकर काम चला लेती हैं तो इसे बदलने का वक्त आ गया है। आजकल महिलाओं को प्लेन से हटकर फैंसी कंगनों की एक से बढ़कर एक नई डिजाइन पसंद आ रही हैं, जो हैवी पैचअप वर्क के साथ आते हैं और हर ड्रेस के साथ मैच भी कर जाते हैं। अब हर कोई इन्हें Gold पर नहीं बनवा सकता हैं। ऐसे में आप भी बिना ज्यादा पैसे खर्च किए एलीगेंट हसीना दिखना चाहती हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। यहां देखें 200रु की रेंज में ऑनलाइन उपलब्ध ऐसे मल्टीकलर बैंगल की डिजाइन, जो ट्रेडिशनल लुक की खूबसूरती 100 गुना ज्यादा बढ़ा देंगे।

गोल्ड प्लेटेड मेटल बैंगल सेट

कांच की चूड़ियों के साथ ब्रास और गोल्ड प्लेटेड वर्क पर आने वाले ये कड़ा डिजाइन भारी लुक देंगे। यह 4 पीस कड़ा सेट के साथ आता है। यहां पर आपको 2.4, 2.6 और 2.8 इंच तक के साइज मिल जाएंगे। इसे ट्रांसपेरेंट नग और कुंदन वर्क पर सजाया गया है, जहां बीच में बड़ा सा फूल चक्र और भी खूबसूरत लुक दे रहा है। ऐसे बैंगल शादी-ब्याह के मौके पर हर तरह के आउटफिट संग खिल जाते हैं। आप इसे बिना चूड़ी भी पहन सकती हैं। फ्लिपकार्ट पर ये 63% off संग ₹292 में लिस्टेड है, अधिक जानकारी के लिए मेन साइट विजिट करें।

ये भी पढ़ें- Ghungroo Bangles: नई बहू के हाथों की झंकार गूजेंगी घर भर में, पहनें घुंघरू बैंगल्स के 3 डिजाइन

मेटल बैंगल चूड़ी सेट

सिंगल पीस कंगन में पैसे इन्वेस्ट नहीं करना चाह रही हैं तो टेंशन लेने की बजाय छह पीस पर आने वाला ये बैंगल-चूड़ी सेट देखें। इसमें आगे-पीछे बड़े से कड़े देते हुए बीच में गोल्डन रंग की शिमरी चूड़ियां लगी हैं। इसे पहनने के बाद आपको कुछ एक्स्ट्रा नहीं करना पड़ेगा। ये हर तरह के एथनिक आउटफिट संग सौ प्रतिशत मैच करेगी। यह प्रोडक्ट मेटल और एनामल धातु से बना हुआ है, जहां बेस गोल्ड प्लेटेड रखते हुए सफेद रंगों के मोती लगे हैं। इसमें कुंदन के साथ लाल और हरे कलर के छोटे-छोटे स्टोन का वर्क भी है। साथ में लगी हुई झुमका लटकन हाथों की सुंदरता और बढ़ाएगी। फ्लिपकार्ट से इसे ₹210 में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Simple Payal Designs: बजट में लक्जरी लुक! ₹5000 से कम में देखें चांदी की पायल

हैवी बैंगल डिजाइन

Gold Plated धातु पर बने ये बैंगल सिंगल पीस और चूड़ी दोनों के साथ जानदार लुक देंगे। ये दिखने में काफी हैवी है, जो सिंपल और हैवी दोनों साड़ी के साथ टीमअप हो जाएंगे। इसे हेक्सागोनल बेस पर बनाते हुए जाली-फिलिग्री वर्क की कारीगरी की गई है। बीच में बना फ्लोरल मोटिफ, छोटे-छोटे जरकन नग शाइन बढ़ाते हुए रॉयल लुक दे रहे हैं। ये कड़े थोड़े ब्रॉड डिजाइन में आते हैं, ऐसे में आप इसे ज्यादा चूड़ियों के साथ टीमअप न करें वरना लुक ओवर हो जाएगा। 62% डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट पर ये ₹264 में उपलब्ध है।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी फ्लिपकार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gold Rate Today: टॉप 10 शहरों में सोने का भाव, इस सिटी में मिल रहा सबसे सस्ता सोना
Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स