
बेटी का जन्मदिन आ रहा है लेकिन अभी तक ये तय नहीं किया क्या तोहफा दें तो क्यों न कुछ सिक्योर और हमेशा खास रहने वाला गिफ्ट दिया जाए। बेटी बड़ी हो या छोटी मां-बाप को हमेशा उनके फ्यूचर की टेंशन रहती है। ऐसे में आप भी गोल्ड हूप (Gold Hoop) की लेटेस्ट डिजाइन देखें। ये मजबूती देने के साथ सालों तक जस के तस रहते हैं। खास बात है इन्हें 2 से 4 ग्राम में आराम से बनवाया जा सकता है। तो देखते हैं लाडली के लिए कुछ खास गिफ्ट।
हगी स्टाइल पर गोल्ड हूप थोड़े भड़कीले और मजबूत डिजाइन में आते हैं। यहां तो इसे जालीदार पैटर्न पर तैयार किया है। साथ में छोटे-छोटे नग भी लगे हैं। अगर बिटिया 10-12वीं में पढ़ती है तो उसे ये गिफ्ट कर सकती हैं। सुनार 4 ग्राम में हुबहू इयररिंग्स आराम से बना देगा।
बजट ज्यादा नहीं है तो परेशान होने और सोचने की बजाय लाइटवेट गोल्ड हूप खरीदें। ये बहुत छोटे होते हैं। जो मजबूती देने के साथ कानों से गिरेंगे भी नहीं। इसे पत्ती के पैटर्न पर बनाया गया है। तो डिजाइन बिल्कुल सोबर रखें। ये 10-12 हजार रुपए बनवाएं जा सकते हैं।
15000 की रेंज में गोल्ड ट्विस्टेड इयररिंग्स बनकर तैयार हो जाएंगे। ये कई सालों तक मजबूती देने के साथ फैशन में भी कमी नहीं रखेंगे। ये सोने की बाली पर बेस्ड है। जो छोटी बच्चियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। आप इसे ऑर्डर देकर या फिर मिलती-जुलती डिजाइन खरीद सकती हैं।
साइज छोटा लेकिन इयररिंग्स वजनदार चाहिए तो इस डिजाइन से इंस्पिरेशन लें। जहां सोने की प्लेटिंग भारी रखते हुए छोटे नग लगे हैं। यदि बजट की टेंशन नहीं है तो इसमें डायमंड भी लगवाया जा सकता है। आजकल ऐसे पैटर्न बहुत डिमांड में हैं।
रोज गोल्ड हूप फैशन के कभी बाहर नहीं होते हैं। ये 15-17000 रुपए में बनकर तैयार हो जाएंगे। ये बाली की तरह कान से सटकर बैठते हैं। साथ में छोटे-छोटे 7-8 नग लगे हैं। इन्हें सुनार की दुकान के साथ ऑनलाइन स्टोर्स भी खरीदा जा सकता है।