Gold Hoop: बर्थडे से शादी तक रहेंगे साथ, लाडली को गिफ्ट करें फैंसी डिजाइन

Published : Jun 19, 2025, 10:20 AM IST
Gold Hoop Earrings photo with price

सार

Gold Hoop Earrings: बेटी के जन्मदिन पर दें खास तोहफा – जानें 2025 की लेटेस्ट गोल्ड हूप इयररिंग्स डिज़ाइन, जो बजट में भी हैं और सालों तक टिकाऊ रहते हैं। इसे 2-4 ग्राम में आराम से बनवाया जा सकता है।

बेटी का जन्मदिन आ रहा है लेकिन अभी तक ये तय नहीं किया क्या तोहफा दें तो क्यों न कुछ सिक्योर और हमेशा खास रहने वाला गिफ्ट दिया जाए। बेटी बड़ी हो या छोटी मां-बाप को हमेशा उनके फ्यूचर की टेंशन रहती है। ऐसे में आप भी गोल्ड हूप (Gold Hoop) की लेटेस्ट डिजाइन देखें। ये मजबूती देने के साथ सालों तक जस के तस रहते हैं। खास बात है इन्हें 2 से 4 ग्राम में आराम से बनवाया जा सकता है। तो देखते हैं लाडली के लिए कुछ खास गिफ्ट।

1) गोल्ड हगी हूप इयररिंग्स (Gold Huggie Hoop Earrings)

हगी स्टाइल पर गोल्ड हूप थोड़े भड़कीले और मजबूत डिजाइन में आते हैं। यहां तो इसे जालीदार पैटर्न पर तैयार किया है। साथ में छोटे-छोटे नग भी लगे हैं। अगर बिटिया 10-12वीं में पढ़ती है तो उसे ये गिफ्ट कर सकती हैं। सुनार 4 ग्राम में हुबहू इयररिंग्स आराम से बना देगा।

2) 14K गोल्ड हूप इयररिंग्स (14k Gold Hoop Earrings)

बजट ज्यादा नहीं है तो परेशान होने और सोचने की बजाय लाइटवेट गोल्ड हूप खरीदें। ये बहुत छोटे होते हैं। जो मजबूती देने के साथ कानों से गिरेंगे भी नहीं। इसे पत्ती के पैटर्न पर बनाया गया है। तो डिजाइन बिल्कुल सोबर रखें। ये 10-12 हजार रुपए बनवाएं जा सकते हैं।

3) गोल्ड ट्विस्टेड हूप इयरिंग्स ( Gold Twisted Hoop Earrings)

15000 की रेंज में गोल्ड ट्विस्टेड इयररिंग्स बनकर तैयार हो जाएंगे। ये कई सालों तक मजबूती देने के साथ फैशन में भी कमी नहीं रखेंगे। ये सोने की बाली पर बेस्ड है। जो छोटी बच्चियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। आप इसे ऑर्डर देकर या फिर मिलती-जुलती डिजाइन खरीद सकती हैं।

4) स्मॉल गोल्ड हूप इयररिंग्स (Small Gold Hoop Earrings)

साइज छोटा लेकिन इयररिंग्स वजनदार चाहिए तो इस डिजाइन से इंस्पिरेशन लें। जहां सोने की प्लेटिंग भारी रखते हुए छोटे नग लगे हैं। यदि बजट की टेंशन नहीं है तो इसमें डायमंड भी लगवाया जा सकता है। आजकल ऐसे पैटर्न बहुत डिमांड में हैं।

5) रोज गोल्ड हूप इयररिंग्स (Rose Gold Hoop Earrings)

रोज गोल्ड हूप फैशन के कभी बाहर नहीं होते हैं। ये 15-17000 रुपए में बनकर तैयार हो जाएंगे। ये बाली की तरह कान से सटकर बैठते हैं। साथ में छोटे-छोटे 7-8 नग लगे हैं। इन्हें सुनार की दुकान के साथ ऑनलाइन स्टोर्स भी खरीदा जा सकता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स
गोल और लंबे चेहरे को देंगे परफेक्ट लुक, ट्राय करें 6 झुमका डिजाइन