
सोने की महंगाई हर दिन बढ़ रही है और अब तो दाम एक लाख तक पहुंच गया है। भले ही सोने का दाम कितना भी बढ़ जाए, लेकिन औरतों के सोने पहनने का शौक कभी पूरा नहीं होगा। उन्हें कभी न कभी ये लगते रहेगा कि उनके पास ये डिजाइन का जूलरी तो होना ही चाहिए। ऐसे में इस बढ़ते महंगाई के बावजूद भी हम आपके लिए सोने के इयररिंग की कुछ शानदार डिजाइन लेकर आए हैं। इस डिजाइन में हम आपको सोने के कनचेन इयररिंग्स की कुछ डिजाइन दिखाएंगे, जो गोल्ड के हैं और 1.5-2 तोले में बनकर आपके चांद से मुखड़े को सजा देंगे।
कनचेन में आपको कई डिजाइन मिल जाएंगे, लेकिन अगर आपके पास नॉर्मल गोल्ड में इयररिंग्स है और आप कुछ हटके चाहती हैं, तो इस तरह के साउथ इंडियन पैटर्न में कनचेन ले सकती हैं। कनचेन में आपको एंटीक पॉलिश और साउथ इंडियन स्टोन का काम मिलेगा, साथ ही डिजाइन भी टेंपल जूलरी पैटर्न में मिलेगी।
चांदबाली कनचेन की ये डिजाइन भी बहुत सुंदर है, आप चाहें तो आपके पास रख चांदबाली में भी इस तरह कनचेन लगाकर उसे कनचेन स्टाइल चांदबाली बनवा सकती हैं। कनचेन वाली चांदबाली डेढ़ ग्राम तक में बन जाएगी और पहनने के बाद कानों में खूब सजेगी। चांदबाली वैसे भी ट्रेंड में है, तो आप इस तरह कनचेन वाला चांद बाली बनवाकर इसे हैवी और स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
कनचेन झुमका इयररिंग की ये डिजाइन आप तीन या फिर दो या एक महल झुमका के साथ भी बनवा सकती हैं। झुमके के साइज और लंबाई-चौड़ाई से कनचेन इयररिंग का वेट बढ़ेगा, इसलिए आप इसे अपने सुनार से परामर्श लेकर ही बनवाएं कि आपके बजट के वेट में किस तरह का कनचेन वाला झुमका सही रहेगा।
कनचेन इयररिंग्स की ये डिजाइन नॉर्मल इयररिंग के पैटर्न में मिल जाएगी। इसमें मीनाकारी, छोटी झुमकी और घुंघरू इसकी सुंदरता को बढ़ा रही है। आप चाहें तो इसमें स्टोन का कम ङी करवा सकती हैं और अपने हिसाब से इयररिंग के डिजाइन को चेंज कर सकती हैं। ये आप डेढ़ तोले में बनवा सकती हैं।