स्कूल जाने लगी है बिटिया रानी, तो कानों में पहनाएं ये मिनी हूप इयररिंग

Published : Jun 25, 2025, 12:15 PM IST
Best mini hoop earrings for school girls with sensitive ears

सार

बच्चों का स्कूल शुरू हो गया है, ऐसे में बिटिया के लिए खूबसूरत मिनी हूप इयररिंग्स एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है। ये इयररिंग्स स्टाइलिश और बजट में भी हैं। कई डिज़ाइन में उपलब्ध, जैसे मीनाकारी, क्राफ्टेड, फ्लोरल और सिंगल स्टोन।

बच्चों का स्कूल शुरू हो गया है, जून-जुलाई में अधिकतर बच्चों के स्कूल शुरू हो जाते हैं। स्कूल यूनिफॉर्म, बैग, कॉपी-बुक और दूसरे स्कूल आइटम बच्चों के लिए ले लिए होगों। बच्चों के स्कूल आइटम के अलावा एक चीज ऐसी है जो आप अपनी बिटिया को दे सकते हैं। आप अपनी लाडली को सुंदर छोटे-छोटे मिनी हूप इयररिंग दे सकते हैं। ये इयररिंग आपके लाडली के स्कूल की शुरुआत, साल भर मेहनत और रिजल्ट में अच्छा परफॉर्म के रूप में छोटा गिफ्ट दे सकते हैं। हूप इयररिंग की ये शानदार डिजाइन आपके बजट में आ जाएगी और बिटिया के कानों पर भी खूब जचेगी।

मीनाकारी बाली (Meenakari mini Hoop)

मेहरून मीनाकारी बाली की ये डिजाइन दिखने में ही नहीं पहनने में भी काफी खूबसूरत और स्टाइलिश है। मिनी हूप की ये डिजाइन बहुत प्यारी है, जिसमें खूबसूरत मीनाकारी का काम हुआ है इस मीनाकारी हूप को आप अपनी बेटी के स्कूल के लिए ले सकते हैं।

क्राफ्टेड मिनी हूप (Crafted Mini Hoop)

क्राफ्टेड मिनी हूप इयररिंग की ये डिजाइन भले ही आजकल के लड़कियों को न पसंद आए लेकिन आपको बता दें कि इस तरह के क्राफ्टेड हूप आजकल फिर से ट्रेंड में आ गया है, जो काफी स्टाइलिश और अलग-अलग डिजाइन में मिल जाएगा।

फ्लोरल पैटर्न मिनी हूप (Floral Pattern Mini Hoop)

फ्लोरल पैटर्न में इस तरह के मिनी हूप भी आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। बेटी के रेगुलर तो नहीं, लेकिन स्कूल के किसी इवेंट में स्पेशल लुक के लिए इसे पहन सकती हैं। फ्लोरल पैटर्न में इस तरह के इयररिंग काफी स्टाइलिश और प्यारे लगते हैं। फ्लोरल पैटर्न में आपको व्हाइट स्टोन के अलावा और भी दूसरे रंग के स्टोन वाले हूप इयररिंग मिल जाएंगे।

सिंगल स्टोन मिनी हूप (Single Stone Mini Hoop)

प्योर गोल्ड में नहीं लेकिन मॉर्डन स्टाइल में सिंगल स्टोन वाली ये हूप इयररिंग आपकी बेटी को जरूर पसंद आएगी। हूप इयररिंग्स की ये डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने पर बेटी के चांद से चेहरे पर भी काफी जचेगी। इस तरह के इयररिंग आपकी बेटी के लिए ले सकती हैं, ये आपके बजट में आ जाएगी, साथ ही इसके व्हाइट स्टोन के बदले आप दूसरे कलर के स्टोन वाले मिनी हूप ले सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

गोल्ड-डायमंड ब्रेसलेट के यूनिक डिजाइंस, क्वीन की तरह चमकेंगे हाथ
Gold Tops: पीढ़ी दर पीढ़ी की शान, 5 ग्राम टॉप्स में सहेजें रिवाज