Gold Plated Hoop Design: हूबहू दिखेगी सोने सी, बनवाएं गोल्ड प्लेटेड हूप की ट्रेंडी डिजाइन

Published : Jul 23, 2025, 05:48 PM IST
Unique gold plated hoop earring designs 2025

सार

छोटी सी बाली हो या टॉप्स प्योर गोल्ड में लेना है, तो 20-25 हजार रुपये तो जाएंगे ही। ऐसे में सोने जैसा चीज लेना है लेकिन सस्ते में, तो यहां लाए हैं गोल्ड प्लेटेड हूप इयररिंग के कुछ शानदार डिजाइन देखें और पसंद करें। 

गोल्ड का रेट जिस तरह से आसमान छू रहा है, आम जनता और मिडिल क्लास लोगों के लिए इसकी जूलरी खरीदना आसान नहीं है। 10 ग्राम सोने के दाम 100000 के करीब है और अगर गहने बनवाओ तो GST और मेकिंग चार्ज का अलग खर्चा एड  हो जाता है। गोल्ड जूलरी पहनना हर लड़की को पहनना पसंद होता है। ऐसे में अगर आप गोल्ड में हूप इयररिंग चाहते हैं, लेकिन बजट 30-40 हजार जा रहा है। ऐसे में इतना बजट न हो तो हम आपके गोल्ड पहने के सपने को पूरा करेंगे ऐसे। आप गोल्ड नहीं लेकिन गोल्ड प्लेटेड जूलरी तो पहन सकती हैं, इसलिए आज आपके बजट में हम लेकर आए हैं गोल्ड प्लेटेड हूप इयररिंग की बेहतरीन डिजाइन।

गोल्ड प्लेटेड हूप इयररिंग की लेटेस्ट डिजाइन ( Gold Plated Hoop Earring Design)

गोल्ड प्लेटेड चंकी हूप डिजाइन

गोल्ड प्लेटेड चंकी हूप की ये डिजाइन हर लड़की को पसंद आएगी। वेस्टर्न आउटफिट के लिए देख रही हैं कुछ शानदार डिजाइन तो एक बार इसे जरूर ट्राई किजिए। बजट में हूप इयररिंग चाहिए तो ये चंकी स्टाइल बढ़ाएगी कानों की सुंदरता।

गोल्ड प्लेटेड लार्ज हूप डिजाइन

लार्ज हूप की ये डिजाइन आपको गोल्ड प्लेटेड पैटर्न में मिल जाएगी। इसे आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं, जो की आउटफिट के साथ काफी स्टाइलिश और क्लासी लगता है। लार्ज हूप इयररिंग की ये डिजाइन गोल और चौड़े चेहरे पर खूब जचती है। प्लने, सिंपल और सोबर स्टाइल में ये पीस हर लडकी को पसंद आएगी।

गोल्ड प्लेटेड ट्रेडिशनल बॉल डिजाइन

ट्रेडिशनल बाली की ये डिजाइन सालों से लड़कियों की पसंद रही है। सोने के क्राफ्टेड बाली में दो से तीन खूबसूरत बॉल और कई में छोटी झुमकी होती है। ये छोटी से लेकर बड़ी हर साइज में होती है और पहनने पर काफी शानदार लगती है।

गोल्ड प्लेटेड चांद बाली स्टाइल हूप डिजाइन

गोल्ड प्लेटेड चांद बाली स्टाइल में हूप की ये डिजाइन टू इन वन पीस है। इसमें आपको हूप के साथ साथ चांद बाली का भी लुक मिलेगा। चांद बाली के साथ हूप की ये डिजाइन में नग, मीनाकारी और मोती का काम करवा सकते हैं, जो काफी अच्छी लगेगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

अन्नप्रसन्ना पर भांजे के लिए बेस्ट गिफ्ट, 2-3K में 7 शानदार सिल्वर चेन
प्लैटिनम डायमंड रिंग स्टार्टिंग प्राइज, बीवी को गिफ्ट दें 1st हीरा