Green Punjabi Chura: कांच की हरी चूड़ियां नहीं, हरियाली तीज पर पहनें ग्रीन चूड़ा के लेटेस्ट डिजाइन

Published : Jul 23, 2025, 05:23 PM IST
Trendy Punjabi chura sets in green for Teej

सार

हरियाली तीज पर कांच की चूड़ियां नहीं पहनना है, तो आज हम लाएं हैं ग्रीनटेल पंजाबी चूड़ा की 4 अलग और खूबसूरत डिजाइन। ये सारे पीस एक से बढ़कर एक हैं और हाथों में खूब जचेंगे।

हरियाली तीज आने वाली है और सुहागनों के लिए यह बहुत खास त्यौहार होता है। महिलाएं न सिर्फ हरियाली तीज पर व्रत रखती हैं, बल्कि इस दिन पूरे 16 श्रृंगार करके अपने पिया के लिए सजती संवरती है। सावन में हरियाली तीज का खास महत्व इसलिए भी है क्योंकि इसमें महिलाएं हाथों में हरी चूड़ियां, हरी साड़ी, सूट, लहंगे या फिर पोशाक पहनती हैं। अगर आप भी पूरे सावन हरे रंग की कांच की चूड़ियां पहन रही हैं और चाहती हैं कि हरियाली तीज पर कुछ यूनिक और फैंसी पहनें, तो कांच की चूड़ियां नहीं पहनें पंजाबी चूड़ा का शानदार सेट वो भी ग्रीन कलर में। बता दें कि पंजाबी चूड़ा सिर्फ लाल या मरून में नहीं अब पिंक, ग्रीन, व्हाइट, लाइट पिंक समेत कई रंगों में आने लगा है।

ग्रीन पंजाबी चूड़ा के लेटेस्ट डिजाइन ( Green Punjabi Chura Design For Hariyali Teej)

लाइट या मिंट ग्रीन पंजाबी चूड़ा डिजाइन 

लाइट कलर की चूड़ियां पसंद हो या फिर डार्क ग्रीन कलर की पंजाबी चूड़ा नहीं पसंद आ रहा है, तो ये डिजाइन परफेक्ट है। सावन में अगर आप डार्क ग्रीन कलर की साड़ी, लहंगा या फिर सूट पहन रहे हैं, तो ये मिंट ग्रीन या लाइट शेड में पंजाबी चूड़ा बहुत स्टाइलिश और क्लासी लगेगा।

एडी स्टोन कंगन एंड डार्क ग्रीन पंजाबी चूड़ा

एडी स्टोन वाले कंगनों के साथ इस तरह के डार्क ग्रीन वाली पंजाबी चूड़ा भला किसे पसंद नहीं होगा। एडी स्टोन के साथ पंजाबी चूड़ा बहुत स्टाइलिश और क्लासी लगता है। इस तरह के कंगन के साथ डार्क ग्रीन ही नहीं और भी दूसरे शेड और कलर के चूड़ा सेट कर पहन सकती हैं।

सिंपल एंड प्लेन ग्रीन पंजाबी चूड़ा

सिंपल और प्लेन पंजाबी चूड़ा की ये ग्रीन शेड डेली वियर या फिर कम बजट के हिसाब से बढ़िया है। इसमें किसी तरह के हैवी स्टोन या वर्क नहीं है, ये सिंपल चूड़ा है, जिसे वर्किंग वुमन भी पहन सकती हैं।

ग्रीन पंजाबी चूड़ा विथ क्रीम कंगन  

ग्रीन पंजाबी चूड़ा के साथ इस तरह क्रीम या ओवरी कलर की ये सेट बहुत ही ब्यूटीफुल है। ये दिखने में रॉयल और एलिगेंट लग रहा है और डिजाइन ट्रेडिशनल लुक के साथ मॉडर्न टच दे रहा है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन