
हरियाली तीज आने वाली है और सुहागनों के लिए यह बहुत खास त्यौहार होता है। महिलाएं न सिर्फ हरियाली तीज पर व्रत रखती हैं, बल्कि इस दिन पूरे 16 श्रृंगार करके अपने पिया के लिए सजती संवरती है। सावन में हरियाली तीज का खास महत्व इसलिए भी है क्योंकि इसमें महिलाएं हाथों में हरी चूड़ियां, हरी साड़ी, सूट, लहंगे या फिर पोशाक पहनती हैं। अगर आप भी पूरे सावन हरे रंग की कांच की चूड़ियां पहन रही हैं और चाहती हैं कि हरियाली तीज पर कुछ यूनिक और फैंसी पहनें, तो कांच की चूड़ियां नहीं पहनें पंजाबी चूड़ा का शानदार सेट वो भी ग्रीन कलर में। बता दें कि पंजाबी चूड़ा सिर्फ लाल या मरून में नहीं अब पिंक, ग्रीन, व्हाइट, लाइट पिंक समेत कई रंगों में आने लगा है।
लाइट कलर की चूड़ियां पसंद हो या फिर डार्क ग्रीन कलर की पंजाबी चूड़ा नहीं पसंद आ रहा है, तो ये डिजाइन परफेक्ट है। सावन में अगर आप डार्क ग्रीन कलर की साड़ी, लहंगा या फिर सूट पहन रहे हैं, तो ये मिंट ग्रीन या लाइट शेड में पंजाबी चूड़ा बहुत स्टाइलिश और क्लासी लगेगा।
एडी स्टोन वाले कंगनों के साथ इस तरह के डार्क ग्रीन वाली पंजाबी चूड़ा भला किसे पसंद नहीं होगा। एडी स्टोन के साथ पंजाबी चूड़ा बहुत स्टाइलिश और क्लासी लगता है। इस तरह के कंगन के साथ डार्क ग्रीन ही नहीं और भी दूसरे शेड और कलर के चूड़ा सेट कर पहन सकती हैं।
सिंपल और प्लेन पंजाबी चूड़ा की ये ग्रीन शेड डेली वियर या फिर कम बजट के हिसाब से बढ़िया है। इसमें किसी तरह के हैवी स्टोन या वर्क नहीं है, ये सिंपल चूड़ा है, जिसे वर्किंग वुमन भी पहन सकती हैं।
ग्रीन पंजाबी चूड़ा के साथ इस तरह क्रीम या ओवरी कलर की ये सेट बहुत ही ब्यूटीफुल है। ये दिखने में रॉयल और एलिगेंट लग रहा है और डिजाइन ट्रेडिशनल लुक के साथ मॉडर्न टच दे रहा है।