1000 में खरीदें सोने जैसे दिखने वाले हैवी झुमका डिजाइंस, डांडिया लुक बनेगा खास

Published : Aug 31, 2025, 05:02 PM IST
jhumka designs

सार

Jhumka Designs: डांडिया नाइट के लिए अगर आप भी खूबसूरत इयररिंग्स डिजाइंस की तलाश में हैं, तो यहां पर गोल्ड प्लेटेड झुमका डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। जिसे आप एथनिक आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं।

Gold Plated Jhumka Designs: त्योहारी सीजन आते ही लड़कियां अपने लुक को लेकर एक्साइटेड हो जाती हैं। खासकर नवरात्रि में डांडिया और गरबा नाइट्स के दौरान ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ परफेक्ट ज्वेलरी मैच करना बहुत जरूरी होता है। अगर आप भी लहंगा या चनिया-चोली पहनने की सोच रही हैं तो सोने जैसे दिखने वाले झुमके आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि ऐसे हैवी झुमके आपको सिर्फ 1000 रुपये तक में मिल जाते हैं। आइए दिखाते हैं कुछ खूबसूरत डिजाइंस।

क्वाइन झुमका डिजाइन 

नवरात्रि पर आप क्वाइन झुमका डिजाइन जरूर ट्राई कर सकती हैं। इन झुमकों पर मां लक्ष्मी की बारीक नक्काशी की गई है। एक डिजाइन में नीचे गोल्डन बीड्स लगे हैं, जबकि दूसरे में पर्ल जोड़ा गया है। दोनों ही डिजाइंस बेहद खूबसूरत लगते हैं और इन्हें आप एक हजार रुपये के अंदर आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं।

हाथी और फ्लोरल झुमका डिजाइंस 

ग्रीन या पर्पल लहंगे के साथ भी ऐसे झुमके बेहद अच्छे लगते हैं। एक डिजाइन में ग्रीन स्टड के साथ हाथी की आकृति दी गई है और नीचे व्हाइट पर्ल लगाया गया है। वहीं दूसरे डिजाइन में फ्लोरल स्टड के साथ मीनार लुक झुमका बनाया गया है, जिसके नीचे पर्पल बीड्स जोड़े गए हैं।

और पढ़ें: गला नहीं बढ़ाएं हाथों की रौनक, चुनें फैंसी हाथफूल के 3 लेटेस्ट डिजाइन

क्लासिकल झुमका डिजाइंस

इस तस्वीर में तीन अलग-अलग झुमका डिजाइंस दिखाए गए हैं, जो सभी क्लासिक और अट्रैक्टिव हैं। पहली डिजाइन में स्टड पर हॉर्स का माउथ बनाया गया है और नीचे राउंड झुमका जोड़ा गया है। दूसरी डिजाइन में हाथी की सूंढ़ से झुमका अटैच किया गया है, जो बेहद यूनिक है। तीसरी डिजाइन की बात करें तो इसमें राधा-कृष्ण की प्रतिमा को स्टड के रूप में बनाया गया है और नीचे मल्टी-लेयर्ड झुमका जोड़ा गया है। तीनों ही डिजाइंस साड़ी, सूट या लहंगे के साथ पहनकर आपको सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना सकते हैं।

खरीदारी की बात करें तो इन्हें आप गोल्ड में कस्टमाइज करवा सकती हैं, या फिर सिल्वर पर सोने की परत चढ़वाकर बनवा सकती हैं। इसके अलावा आर्टिफिशियल मार्केट में भी ये डिजाइंस आसानी से मिल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: इंट्रीकेट डिजाइन वाले गोल्ड बैंगल, 8 ग्राम में देंगे सेठानी लुक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सिल्वर पर सोने का पानी, 5K में बनवाएं माधुरी दीक्षित जैसी 6 इयररिंग्स
Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट