8 ग्राम के गोल्ड बैंगल्स न सिर्फ फैशन स्टेटमेंट हैं बल्कि एक बेहतरीन इन्वेस्टमेंट भी हैं। सोना समय के साथ अपनी वैल्यू बढ़ाता है और ऐसे डिजाइनर पीस हमेशा आपकी ज्वेलरी बॉक्स की शान बने रहते हैं।

गोल्ड बैंगल्स महिलाओं के ज्वेलरी कलेक्शन का अहम हिस्सा होते हैं। लेकिन जब बात आती है इंट्रीकेट डिजाइन की, तो उनकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। 8 ग्राम गोल्ड में बने ये बैंगल्स हल्के होने के बावजूद इतने डिटेल्ड और रॉयल लुक देते हैं कि इन्हें पहनकर हर महिला को असली सेठानी वाली फीलिंग मिलती है। खासकर शादियों, त्योहारों और खास मौकों पर ये डिजाइंस आपके हाथों को सजाते हुए पूरे लुक में चार चांद लगा देंगे। यहां देखें एक से एक 5 बेहतरीन इंट्रीकेट बैंगल डिजाइंस।

फ्लोरल मोटिफ बैंगल डिजाइंस

फूलों की नाजुक आकृति और बारीक कटिंग वाला ये डिजाइन बेहद ग्रेसफुल लगता है। इसे पहनने पर हाथों में एक सॉफ्ट और एलीगेंट चार्म झलकता है। खासकर पूजा-पाठ, त्योहार या फैमिली फंक्शन्स में फ्लोरल डिजाइन का ये बैंगल आपके ट्रेडिशनल लुक को और भी रॉयल बना देता है।

और पढ़ें - लाल बीड्स वाले गोल्ड मंगलसूत्र, मैरिड वूमन के लिए बेस्ट डिजाइंस

कुंदन और गोल्ड कॉम्बिनेशन बैंगल

अगर आप रिच और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो कुंदन जड़े बैंगल्स परफेक्ट चॉइस हैं। गोल्ड के साथ कुंदन का कॉम्बिनेशन हाथों को शाही टच देता है। शादी या रिसेप्शन जैसे खास मौकों पर इसे पहनने से आपका ज्वेलरी स्टाइल क्लासी और एक्सपेंसिव लगेगा।

टेम्पल आर्टवर्क बैंगल

मंदिरों और देवी-देवताओं की आकृतियों से सजे टेम्पल आर्टवर्क बैंगल्स हर किसी को रॉयल और एथनिक फील देते हैं। खासतौर पर साउथ इंडियन लुक पसंद करने वाली महिलाओं के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है। शादी, व्रत या ट्रेडिशनल सेरेमनी में इसे पहनने पर आपकी पूरी पर्सनालिटी में शाही निखार आ जाएगा।

और पढ़ें - नई बहू पहनें 7 हैवी घुंघरू पायल डिजाइंस, छनकार से गूंज उठेगा ससुराल

जालीदार गोल्ड बैंगल डिजाइन

अगर आप मॉडर्न और हल्के डिजाइन चाहती हैं तो जालीदार पैटर्न वाले बैंगल्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे। इनके इंट्रीकेट डिजाइन न सिर्फ ट्रेंडी हैं बल्कि पहनने में भी बेहद कम्फर्टेबल होते हैं। इन्हें कॉलेज गर्ल्स से लेकर वर्किंग वुमेन तक आसानी से कैरी कर सकती हैं।

पोलिश्ड एंटीक गोल्ड बैंगल 

पुराने जमाने की याद दिलाने वाले एंटीक फिनिश बैंगल्स आज भी महिलाओं की फेवरेट चॉइस हैं। इनका रॉयल टच इतना खास होता है कि ये आपको सेठानी वाली शान दिला देंगे। चाहे फैमिली फंक्शन हो या कोई पार्टी, ये बैंगल्स हमेशा आपकी स्टाइल को एलीवेट कर देंगे।